मुजफ्फरनगर: मोहित भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने, दिवंगत माता को दिया सफलता का श्रेय

मुजफ्फरनगर। तितावी के ढिढावली गांव निवासी और सीआरपीएफ में उप निरीक्षक श्याम सिंह का बेटा मोहित बालियान सेना में अधिकारी बना है। भारतीय सैन्य एकेडमी-देहरादून से पास आउट होने के बाद सेना में आर्मी एयर डिफेंस कोर में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन मिला है। मोहित की सफलता पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया है।

मोहित ने हाईस्कूल तक की शिक्षा गांव में रहकर पूरी की। इसके बाद भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज-मुजफ्फरनगर से प्रथम श्रेणी में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। वर्ष 2017 में एनडीए परीक्षा पास कर भारतीय सेना के अति प्रतिष्ठित संस्थान रक्षा अकादमी-महाराष्ट्र में प्रवेश लिया। वहां से तीन वर्ष के प्रशिक्षण के बाद विज्ञान वर्ग से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वर्ष 2020 में भारतीय सैन्य एकेडमी-देहरादून से एक वर्ष का प्रशिक्षण लेकर लेफ्टिनेंट में कमीशन प्राप्त किया है। मोहित के ताऊ रामपाल भारतीय सेना में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हैं। दूसरे ताऊ जगमेर सिंह पीएसी में सेवा दे चुके हैं। साथ ही इनके पिता श्याम सिंह श्रीनगर में सीआरपीएफ में एसआइ के पद पर तैनात हैं। मोहित बालियान ने सफलता का श्रेय अपनी दिवंगत माता नीलम देवी को दिया है। बताया कि उनकी प्रेरणा से ही इस मुकाम पर पहुंच पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here