मुजफ्फरनगर: पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों सहित लाखों की शराब बरामद की

मुजफ्फरनगर। जनपद की तितावी थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान दो अन्तर्राजीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने शराब तस्करों के कब्जे से 55 पेटी अवैध शराब व 1 बोलेरो पिकअप गाड़ी और भारी मात्रा में शराब के टैग बदले हुए बरामद किये है। अन्तर्राजीय शराब तस्करों से पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत मार्केट में 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए शराब तस्कर दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी के साथ कई राज्यों में शराब को बेचा करते थे।
एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने लालू खेड़ी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक बोलेरो पिकप गाड़ी सहित 2 अन्तर्राजीय शराब तस्कर अंकुर व धीरज निवासीगण मेरठ को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया। वही पुलिस ने शराब तस्करों के कब्जे से 55 पेटी और अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का बरामद की है।  जिसकी कीमत मार्केट में 5 लाख रुपये बताई जा रही है इसी के साथ पुलिस ने (बोतल सील करने वाले भी नकली टैग) सहित 1 बुलेरो पिकअप गाड़ी बरामद की। बहराल पुलिस अधिकारियों की माने तो अन्तर्राजीय दोनों शराब तस्कर हरियाणा व चंडीगढ़ से शराब की तस्करी करते हैं और उसके बाद शराब का टैग बदलकर दिल्ली उत्तराखंड उत्तर प्रदेश मार्का शराब टैग लगा कर उसे कई राज्यों में बेच दिया करते थे। वहीं पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दोनों शातिर अन्तर्राजीय शराब तस्करों को सलाखों के पीछे भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here