मुजफ्फरनगर: एसएसपी ने बांटे हेलमेट और गुलाब

मुजफ्फरनगर में हेलमेट के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए एसएसपी विनीत जायसवाल ने जागरूकता अभियान चलाया। वह खुद सड़क पर उतरे, दुपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट, गुलाब और प्रमाण पत्र दिए। उन्होंने कहा कि हेलमेट जिंदगी बचाने का कार्य करता है। दुपहिया वाहन पर हमेशा हेलमेट पहनकर निकलें।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल पुलिस टीम के साथ विश्वकर्मा चौक पर पहुंचे। यहां कैंप लगाकर सुरक्षित परिवहन के लिए जागरूक किया। बिना हेलमेट चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही हेलमेट लगाकर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को प्रशस्ति पत्र और गुलाब का फूल भेंट कर सुरक्षित परिवहन के लिए प्रोत्साहित किया गया।

एसएसपी ने कहा कि वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं। यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें।

यातायात पुलिस की ओर से यातायात माह में प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट और नो एंट्री का पालन न करने वाले वाहनों, वाहन चालकों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here