मुजफ्फरनगर: एसएसपी ने किया ध्वजारोहण, पुलिस कर्मियों को शपथ भी दिलाई

मुजफ्फरनगर। जनपद की रिजर्व पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्ड पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया और पुलिस कर्मियों को शपथ भी दिलाई। जनपद के कई पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड से भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सम्मानित किया। ध्वजारोहण के पश्चात एसएसपी विनीत जायसवाल ने सभी पुलिसकर्मियों में मिष्ठान का वितरण किया और स्वतंत्रता दिवस की

शुभकामनाएं दी। 75वां स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत सभी थानों चौकी व पुलिस लाइन को दुल्हन की तरह राष्ट्रीय ध्वज के स्वरूप में सजाया गया है।

एसएसपी विनय जायसवाल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रीय गान के पश्चात पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिष्ठान का वितरण किया। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा भी 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम किए गए हैं। जिसमें हाफ मैराथन दौड़ व तिरंगा यात्रा और पिंक तिरंगा वाहन रैली जैसे कार्यक्रम किए गए और आगामी कल भी कार्यक्रम किए जाएंगे। आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनपद के कई पुलिसकर्मियों को प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी से अपील की है कि वह अपने घरों पर एक तिरंगा अवश्य लगा है जिससे कि हम अपनी अगली पीढ़ी को संदेश दे सके कि सभी को तिरंगे का सम्मान करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here