मुजफ्फरनगर: एसएसपी विनीत जयसवाल ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने व श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था तथा असुविधा से बचाने के लिए एसएसपी ने स्वयं कांवड़ मार्ग का निरीक्षण आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। नवागंतुक एसएसपी विनीत जायसवाल ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी के साथ एसपी सिटी, एसपी देहात व एसपी यातायात रहे। सीओ सिटी तथा सीओ कांवड़ आदि शामिल रहे।

जिले के सभी कांवड़ मार्गों का बारीकी से निरीक्षण

एसएसपी विनीत जयसवाल ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान शिव चौक, रुडकी रोड, रामपुर तिराहा, सिसौना कट, बझेडी अंडरपास, मदिना चौक आदि स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए वर्तमान स्थिति का जायजा लिया तथा सड़क, शिविरों के संचालन, यातायात/रुट डायवर्जन , शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प के लिए चिन्हित स्थान आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।

SSP ने अधिनस्थों को निरंतर गश्त के दिये निर्देश

SSP ने संवेदनशील स्थानों पर निरंतर गश्त करने तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने, मुख्य मार्गों एवं चौराहों पर CCTV व ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, पुलिस मित्रों से आपसी समन्वय स्थापित करने, श्रद्धालुओं की मदद के लिए PRV पुलिस बल का रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अधिनस्थ अधिकारियों को अवगत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here