मुजफ्फरनगर: 30 घंटे में भी नहीं बुझी आग, पिघल कर गिरे गार्डर, बाल-बाल बचे दमकलकर्मी

मुजफ्फरनगर में बिंदल पेपर मिल में लगी आग 30 घंटे बाद भी पूरी तरह नहीं बुझ पाई है। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। आग से पेपर मिल की छत में लगे लोहे के गार्डर और टीन शेड पिंघल कर नीचे गिर गए। गर्डर के नीचे तैयार किया गया माल दब गया। दमकलकर्मी भी बाल-बाल बच गए। गैस कटर से गार्डर काट कर माल को निकाला गया।

भोपा मार्ग स्थित बिंदल पेपर मिल में सोमवार अलसुबह लगभग चार बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग को बुझाने के लिए मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, शामली, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बिजनौर दमकल विभाग के 80 से ज्यादा कर्मी लगे हैं। पेपर मिल में काम करने वाले 100 कर्मचारी भी जुटे हुए हैं। मगर, अभी भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

मंगलवार को आग बुझाने का काम चल रहा था। बचा हुआ माल एक गोदाम की छत के नीचे रखा था। अचानक लोहे के गर्डर आग में पिंघल गए। गार्डर के साथ छत की टीन शेड भी नीचे आ गिरी। वहां काम कर रहे मजदूर तो किसी तरह बच गए, लेकिन तैयार पड़ा माल दब गया। इसके बाद पेपर मिल कर्मचारियों ने गैस कटर से गार्डरों को काटा और जेसीबी की मदद से दबा माल निकाला। गोदामों में रखे पेपर के रोल को बचाने की कवायद भी की जा रही हैं।

आग पर काफी नियंत्रण पा लिया गया हैं। अब आग की लपटें नहीं उठ रही हैं। गोदामों में रखे पेपर के रोल और पानी के कारण बेकार हो गए माल के नीचे सुलग रही आग को बुझाने के लिए कार्रवाई की जा रही हैं। आग बुधवार सुबह तक ही पूरी तरह शांत हो पाएगी। – सीएफओ प्रमोद शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here