मुजफ्फरनगर: बरात में खाना खाते ही उल्टी करने लगे बराती, 19 की हालत बिगड़ी

शामली जिले के मारुखेड़ी से आई बरात में दावत के बाद फूड प्वाइजनिंग से 19 बारातियों की हालत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि टेंशन भरे माहौल में शादी की सभी रस्में संपन्न कराई गईं। 

Muzaffarnagar: The wedding guests started vomiting after eating food, the condition of 19 people deteriorated

जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के गाव मारुखेड़ी के पूर्व प्रधान नरेश के बेटे दीपक की शादी शहर के बुढ़ाना मोड नया गांव में पवन कुमार की बेटी आंचल से हुई है। शुक्रवार दोपहर के समय बरात गांव पहुंची थी। दोपहर के बाद बरातियों ने खाना खाया था। शाम के समय अचानक कुछ बरातियों के पेट में दर्द होना शुरू हो गया। कुछ को उल्टी हुई। एक के बाद एक कई हालत बिगड़ गई। बराती व दुल्हन पक्ष के लोग बीमार बरातियों को वाहनों से जिला अस्पताल ले गए। वहां पर उनका उपचार किया गया। कुछ बारातियों को हालत में सुधार होने पर उनके परिजन अपने साथ ले गए। अंकित, सुदेशना व शिवानी को भर्ती कर लिया गया। बारात सभी रस्म पूरी करने के बाद विदा हो गई।

ये हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार
मारुखेड़ी निवासी सरविंद,अंकित, सुदेशना, शिवानी, मनीष, प्रेमपुरी निवासी सतेंद्र, रामपुरी निवासी नितिश, मोहित पाल, पुष्पेंद्र, रिशू, समुंद्र, सदकूराम, बोपाडा निवासी राजपाल, रमेश, आनंदपुरी निवासी नीलम, वरशू, छवि व धारवी।

जिला अस्पताल की इमरजेंसी के मेडिकल अधिकारी डॉक्टर सुंशांत सिंह ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से तबीयत खराब हुई थी। सभी पीड़ितों को उपचार दिया गया। तीन मरीज भर्ती है। अन्य सभी को उनके परिजन साथ ले गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here