मुजफ्फरनगर: धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व सदर ब्लाॅक प्रमुख विनय कुमार सहित तीन लोगों को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। तीनों पर आरोप है कि फर्जी पावर ऑफ अटार्नी बनाकर जमीन बेचने के नाम पर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी की गई है। पूछताछ के बाद सभी का चालान कर दिया गया।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने प्रेसवार्ता में बताया कि थाना सिखेड़ा के गांव भिक्की निवासी विनय कुमार (पूर्व सदर ब्लॉक प्रमुख), छपार के गांव सिंभालकी निवासी सचिन कुमार व शाहपुर के गांव किनौनी निवासी संजय कश्यप और भौराकलां के गांव सावटू निवासी ललित बालियान की ओर से थाना क्षेत्र नई मंडी में अशोक सैनी की साढ़े दस बीघा जमीन की अगस्त 2022 में फर्जी तरीके से पावर ऑफ अटार्नी तैयार की थी। आरोपियों ने अपने साथियों की मदद से खतौली के गांव विष्णुपुरी निवासी यशपाल सिंह से इस जमीन को खरीदने के लिए संपर्क किया। सहमति बनने पर यशपाल सिंह ने डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से एडवांस के रूप में डेढ़ करोड़ रुपये आरोपियों को दिए। रुपये अलग-अलग अकाउंट में डाले गए।

रजिस्ट्री के लिए न आने और एडवांस रकम न लौटाने पर यशपाल सिंह ने मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया गया कि इसी बीच जमीन मालिक अशोक सैनी की हत्या कर दी गई। यह मामला मंडी कोतवाली में दर्ज हैं। जमीन संबंधी मामले की जांच में ललित बालियान की ओर से अपने साथियों की मदद से फर्जी पावर ऑफ अटार्नी का मामला सामने आया तो खातों में जमा रकम को भुगतान करने से रुकवा दिया गया।

उधर, मामला खुलता देख कर ललित बालियान ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। दो दिन पहले उसे रिमांड पर लेकर मामले की जानकारी ली। शुक्रवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय कुमार, सचिन व संजय कश्यप को अलमासपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रिमांड पर लिए ललित से फर्जी पावर ऑफ अटर्नी बरामद की हैं। तीनों का चालान कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here