तितावी क्षेत्र में पानीपत खटीमा हाईवे पर लालू खेड़ी के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शामली के शांति नगर निवासी तुषार (21) पुत्र अमित और तुषार (20) पुत्र मनोज के रूप मे हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दोनों दोस्त देर रात बाइक पर सवार होकर किसी काम से मुजफ्फरनगर आ रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल भेजा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी और पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़ा जाएगा। तहरीर मिलने पर उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी |