मुजफ्फरनगर के युवक से लाखों की ठगी

मुजफ्फरनगर। एक युवक के साथ अमेजन की ऑनलाइन डीलरशिप को लेकर लाखों रूपये की ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है। एसएसपी अभिषेक यादव को दिये शिकायती पत्र में एक युवक ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें उसे अमेजन की ऑनलाइन डीलरशिप का प्रलोभन दिया गया और आकर्षक गिफ्ट व कमीशन हर प्रोडक्ट पर 1० से 15 प्रतिशत पेटीएम द्वारा देने का वादा किया। पीडित ने बताया कि उसकी आयु मात्र 19 वर्ष है, इसलिये वह फोनकर्ता के झांसे में आ गया और कुछ प्रोडक्ट सेल कराये, तो उसके खाते में 4०० रूपये कमीशन आ गया। इसी दौरान उसका यूपीआई कोड हैक कर लिया गया और उसके एचडीएफसी बैंक कोर्ट रोड का खाता संख्या भी पता कर लिया गया, उसी रात उसके दूसरे पीएनबी के बैंक खाते से 5०० रूपये निकाल लिये गये, इसके बाद धोखे से दोनों बैंक शाखाओं से 1,16,16० निकाल लिये गये। उसे बैंक से फोन आने के बाद इस बात का पता चला। बैंक जाने पर पता चला कि उक्त पैसा आईसीआईसीआई शाखा में ट्रांसफर किया गया है। इसके बाद उक्त व्यक्ति को फोन किया गया, तो उसने बताया कि उसका पैसा अमेजन साइट पर सेफ है और उससे नये बैंक खाते में 2०,००० रूपये ट्रांसफर करने को कहा गया, लेकिन उसने पैसा डालने से इंकार कर दिया। इसके बाद उक्त व्यक्ति का फोन बंद हो गया। तत्पश्चात इसकी शिकायत साइबर क्राइम में की गई, तो पता चला कि यह पैसा हैदराबाद के एक बैंक खाते में ट्रांसफर हुआ है और बैंक ने उक्त खाते को फ्रीज कर दिया है। इस सम्बंध में पीडित व्यक्ति ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि शहर कोतवाली पुलिस को आदेश देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाये और उसकी रकम वापस दिलायी जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here