अलीगढ़ के स्कूल में नहीं होता राष्ट्रगान, मुस्लिम नेता ने लगाया आरोप

अलीगढ़ के इस्लामिक मिशन स्कूल में प्रार्थना के दौरान राष्ट्रगान न होने का आरोप मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता मोहम्मद आमिर ने लगाया है। साथ ही तीन साल की बेटी को हिजाब पहनाकर स्कूल भेजने का दबाव बनाने के आरोप स्कूल पर लगाए हैं। उन्होंने इस मामले की शिकायत डीएम से की है।

आमिर ने बताया कि उनकी तीन साल की बेटी का गांव पंजीपुर स्थित इस्लामिक मिशन स्कूल में शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा नर्सरी में दाखिला कराया था। आरोप है कि पांच महीने के बाद भी उनकी बेटी को हिंदी का एक शब्द भी नहीं पढ़ाया गया, जब इसकी शिकायत की गई तो कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। इससे ठीक उल्ट उनसे और उनकी पत्नी से अभद्रता की गई।

उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रधानाचार्य से मिलना चाहा, लेकिन स्कूल प्रशासन ने मिलने से मना कर दिया और कहा, जो भी बात है उनसे बताएं। उनसे बताया कि बेटी का प्रदर्शन अच्छा नहीं है। गर्मी से अब तक गृहकार्य (होमवर्क) चेक नहीं किए गए। प्रार्थना के समय राष्ट्रगान क्यों नहीं होता। तीन साल की बेटी के लिए बिना हिजाब के स्कूल आने की अनुमति मांगी, जिस पर स्कूल प्रशासन ने उनसे अभद्रता की।आमिर ने आरोप लगाया कि स्कूल में कार्टून वाले बैग, बोतल, लंच बॉक्स भी प्रतिबंधित है। आमिर ने स्कूल प्रशासन की शिकायत डीएम से की है। डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस संबंध में स्कूल प्रबंधक डॉ. कौनेन कौसर ने बताया कि जो आरोप लगाए गए हैं, बेबुनियाद हैं। स्कूल में राष्ट्रगान होता है। हिजाब के लिए कोई दबाव नहीं बनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here