एक अप्रैल को रिहा हो सकते नवजोत सिंह सिद्धू, समर्थकों में उत्साह

रोड रेज मामले में पटियाला जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की एक अप्रैल को रिहा होने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि जेल प्रशासन ने इस संबंध में चुप्पी साध रखी है लेकिन सिद्धू के बेहद करीबी जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के पूर्व प्रधान नरिंदर पाल लाली ने इसकी पुष्टि की और कहा कि स्वागत की जोरदार तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 

जुलूस की शक्ल में सिद्धू को जेल से रिहा होने के बाद पटियाला में उनकी कोठी तक लाया जाएगा। इस दौरान जगह-जगह उनके स्वागत किया जाएगा। जहां लंगर भी लगाया जाएगा। गौरतलब है कि रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल कैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद उन्होंने 20 मई को पटियाला कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था।

लेकिन अब तक की सजा में सिद्धू ने एक बार भी पैरोल नहीं ली। माहिरों के मुताबिक नशा तस्करी एवं अन्य संगीन अपराधों में बंद कैदियों को छोड़कर बाकी सभी को जेल में मिले उनके काम में प्रदर्शन व आचरण के आधार पर एक महीने में चार से पांच दिन की छूट दी जाती है। इसके अलावा कुछ सरकारी छुट्टियों का भी कैदी को लाभ मिलता है। ऐसे में अनुमान है कि सिद्धू इस छूट का लाभ लेकर एक अप्रैल को जेल से रिहा हो सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 26 जनवरी 2023 को भी सिद्धू के रिहा होने की चर्चा थी लेकिन गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब कैबिनेट में रिहा होने वाले कैदियों का प्रस्ताव ही नहीं रखा गया था। सिद्धू की रिहाई न होने से उनके समर्थकों को मायूस होना पड़ा था। यहां तक की सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने ट्वीट करके पंजाब सरकार पर हमला बोला था।

जेल में सिद्धू इन दिनों योगा व ध्यान पर दे रहे हैं पूरा जोर
सिद्धू इन दिनों जेल में योगा व ध्यान पर पूरा जोर दे रहे हैं। अब तक की सजा के दौरान सिद्धू 34 किलो तक अपना वजन कम कर चुके हैं। रोजाना तड़के तीन बजे उठने के बाद नित नेम करके वह ध्यान पर बैठ जाते हैं। योगा के साथ-साथ जेल परिसर में सैर भी खूब कर रहे हैं। अपनी डाइट को भी वह अच्छे से फालो कर रहे हैं। इन सबके बीच सिद्धू जेल में उन्हें सौंपे गए क्लेरिकल काम को भी बखूबी करते हैं।

रिहाई के बाद सिद्धू मिलेंगे मूसेवाला के परिवार से, श्री करतारपुर साहिब में टेकेंगे माथा
सिद्धू के नजदीकी नरिंदर पाल लाली का कहना है कि सिद्धू जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने उनके घर जाएंगे। इसके बाद वह श्री करतारपुर साहिब में माथा टेकने जाएंगे। सिद्धू की दिली इच्छा है कि रिहाई के बाद वह श्री गुरु नानक देव जी के दर पर जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here