नवाब मलिक को कोर्ट से झटका, वानखेड़े फैमिली पर बयानबाजी करने पर लगी रोक

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के पिता को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने नवाब मलिक (Nawab Malik) और उनके परिवार को वानखेड़े फैमिली के खिलाफ कुछ भी बयानबाजी ना करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि नवाब मलिक या उनका परिवार सीधे तौर पर या फिर इशारों में भी वानखेड़े परिवार के खिलाफ बयानबाजी ना करे। 

आपको बता दें कि समीर वानखेड़े के पिता ने बॉम्बे हाई कोर्ट में इस संबंध में एक याचिका डाली थी, जिसमें अपील की गई थी कि नवाब मलिक द्वारा उन पर या फिर उनके परिवार के खिलाफ कोई भी फिजूल बयानबाजी ना की जाए। समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े (Dhyandev Wankhede) की याचिका पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है। जो कि वानखेड़े फैमिली के लिए बड़ी राहत है। कोर्ट के इस आदेश के बाद अब नवाब मलिक किसी भी तरह की बयानबाजी समीर वानखेड़े और उनके परिवार के खिलाफ नहीं कर पाएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here