नवाजुद्दीन के भाई शमास ने ट्‌वीट कर लगाए गंभीर आरोप

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई और एक्स वाइफ आलिया के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कर दिया है। मानहानि केस के बाद उनके छोटे भाई शमास नवाब सिद्दीकी ने हमला बोला है। शमास ने ट्वीट कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें झूठी शोहरत पाने के लिए 100 करोड़ की मानहानि का केस करने का भी आरोप है। शमास नवाब ने किए गए ट्वीट में गंभीर आरोप लगाते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी की निजी जिंदगी पर भी कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने नवाज को हिटलर बताते हुए कहा कि तुम्हारी वैल्यू जीरो है।

मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना निवासी प्रसिद्ध अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में काफी दिनों से विवाद चल रहा है। नवाजुद्दीन अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी और भाइयों के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। रविवार को फिल्म निर्देशक शमास नवाब सिद्दीकी ने अभिनेता नवाजुद्दीन पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर नवाज पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रिय भाई नवाजुद्दीन सिद्दकी ये एलीगेशन नहीं इमोशंस है।

शमास नवाब ने ट्वीट में दिए गए अटैचमेंट के माध्यम से लिखा है कि नवाजुद्दीन ने तीन शादियां की हैं। जिनमें एक शादी लॉकडाउन के दौरान की गई थी। नवाजुद्दीन पर उनकी भाभी से दुर्व्यवहार करने और प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें लात मारने का भी आरोप छोटे भाई ने लगाया है। इसके अलावा परिवार के कई अनछुए पहलुओं का भी जिक्र ट्वीट के माध्यम से किया गया है।

प्रॉपर्टी के बंटवारे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कुछ बयानों को भी भाई शमास नवाब ने पाइंट आउट किया है। शमास नवाब के अनुसार, नवाजुद्दीन अपने आप को गरीब किसान का बेटा बताते हैं। जबकि उनके पिता करोड़ों की जमीन के मालिक थे। उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन उनके कस्बा बुढ़ाना को भी गांव बताते हैं।

मानहानि केस की जगह अपने प्रोड्यूसर पर ध्यान दो

शमास ने अपने ट्‌वीट पर लगाए अटैचमैंट में लिखा कि 100 करोड़ के मानहानि केस के ज्यादा तुम अपने प्रोड्यूसर का ध्यान दो जिनके 150 करोड़ तुम डूबा चुके हो। उनकी नौ फिल्में तुम्हारी वजह से अटकी पड़ी हैं। यानी एक्टर के तौर पर भी तुम्हारी वैल्यू 0 रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here