महाराष्ट्र के मंत्री के दामाद की जमानत रुकवाने को एनसीबी पहुंची हाईकोर्ट

जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनकी सुरक्षा Y श्रेणी से बढ़ाकर Y प्लस कर दी गई है। अब उनकी सुरक्षा में अब चार सिपाही रहेंगे। पहले उनके साथ एक सुरक्षा गार्ड रहता था। नवाब मलिक ने जब से एनसीबी की क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी की जांच पर सवाल उठाना शुरू किया है तब से उन्हें फोन पर धमकी मिल रही है। वहीं सुरक्षा मिलने के बाद नवाब मलिक ने एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए और अपने दामाद को बेकसूर बताया।

नवाब मलिक बोले- मेरे दामाद को फंसाया गया
नवाब मलिक ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा और एनसीबी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं कि नवाब मलिक का दामाद ड्रग डीलर है। भाजपा के इशारे पर मेरे दामाद को  फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि एनसीबी भी राजनीतिक दृष्टिकोण से कार्रवाई कर रही है। इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुझ पर हमला किया। उन्होंने आगे कहा कि जब से मैंने भानुशाली और भाजपा के बीच का संबंध उजागर किया उसके बाद से भाजपा मुझपर हमला कर रही है। एनसीपी नेता ने कहा कि जनवरी में शाहिस्ता फर्नीचरवाला के की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, बेंगलोर, मुच्छड़ पान वाले के यहां रेड हुई थी। रामपुर में भी छापा पड़ा, जिसका संबंध मेरे दामाद से बताया गया था।

NCB को गांजे और तंबाकू में फर्क नहीं पता
नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी ने जिसे 200 किलो गांजा बताया गया था वह तंबाकू निकला। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी एजेंसी तंबाकू और गांजे में फर्क नहीं कर पाती है। मलिक बोले मेरी जानकारी के मुताबिक इन एजेंसियों के पास एक इंस्टेंट टेस्टिंग किट होती है जिससे पता चल जाता है कि रिकवर हुई चीज NDPS एक्ट में कवर होने  होने वाली चीज है या फिर नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं एनसीबी किस तरह से काम कर रही है। 

दामाद की जमानत के खिलाफ कोर्ट पहुंची एनसीबी
नवाब मलिक के दामाद समीर खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, एनसीबी ने उनकी बेल के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है। ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए समीर खान को कुछ वक्त पहले बेल मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here