एक-दूसरे से ही लड़ रहे, इसका फायदा एनडीए को मिलेगा: एमवीए मतभेद पर बोली बीजेपी

महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज है. सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. कई दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि कुछ अभी कर रहे हैं. टिकट बंटवारे से कई दलों में असंतोष भी देखने को मिल रहा है, खासकर महाविकास आघाड़ी और महायुति के बीच

चुनावी प्रचार के दौरान बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने महाविकास आघाड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग आपस में ही लड़ रहे हैं, इससे हमें फायदा होगा. उन्होंने अपने गठबंधन महायुति में टिकटों के घमासान पर कहा कि जल्द ही सभी को मना लिया जाएगा.

MVA में आपस में लड़ रहे

दरेकर ने महाविकास आघाड़ी पर तंज करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को बोलकर भी टिकट नहीं दिया गया. सभी लोग मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और यहां सभी की अपनी महत्वाकांक्षा है. हाल ही में कांग्रेस और उद्धव सेना के बीच कई सीटों को लेकर मतभेद देखने को मिले हैं.जहां पर दोनों दलों ने कई सीटे पर अपने प्रत्याशी को उतार दिया था.

महायुति गठबंधन में भी टिकट को लेकर दरेकर ने कहा कि एनडीए में तीन दल हैं और सभी चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसलिए थोड़ी दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत जारी है और अधिक से अधिक लोगों को मना लिया जाएगा. एक दो अपवाद ही होंगे जो नहीं मानेंगे.

त्योहार मनाने पर रोक सही नहीं

दीवाली पर पटाखे फोड़ने पर मचे बवाल पर दरेकर ने कहा कि दीवाली खुशी का त्योहार है और किसी को इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए. जो लोग पटाखे फोड़ने और लाइट जलाने पर आपत्ति कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इस तरह से त्योहार मनाने से रोकना सही नहीं है.

दरअसल नवी मुंबई की पंचानंद सोसायटी में कुछ धर्म विशेष परिवारों ने दीवाली पर हो रही लाइटिंग का विरोध करते हुए वहां मौजूद महिलाओं के साथ गाली गलौच भी किया था. उनका कहना था कि सोसायटी में दोनों समुदाय के लोग रहते है. अगर बकरीद में कुर्बानी पर प्रतिबंध है तो दिवाली क्यों मनाई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here