राजशाही आंदोलन के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को थाईलैंड जाना भारी पड़ता दिख रहा है. नेपाल में ओली के विरोधी प्रचंड ने बड़ा दांव खेलते हुए कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है. प्रचंड का कहना है कि देश खतरे में है और वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था में कांग्रेस ही इसे बचा सकती है.
प्रचंड का कहना है कि ओली राजशाही आंदोलन को कुचलने को लेकर गंभीर नहीं हैं, जिसके कारण यहां संविधान खतरे में आ गया है. मैंने कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है. कांग्रेस अब जो तय करेगी, उसी हिसाब से हम काम करेंगे.
थाईलैंड जाना ओली को पड़ा भारी
नेपाल में एक महीने से राजशाही आंदोलन को लेकर बवाल मचा है. राजशाही समर्थक देश में संविधान की बजाय ज्ञानेंद्र के समर्थन में मोर्चा लेकर खड़े हैं. नेपाल में इस आंदोलन की वजह से 70 लोगों की मौत हो चुकी है. नेपाल के प्रधानमंत्री ओली पर इस आंदोलन को गंभीरता से न लेने का आरोप है.
नेपाली मीडिया के मुताबिक ओली को थाईलैंड जाना भारी पड़ गया है. ओली यहां बिम्सटेक की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. ओली जब थाईलैंड गए, तभी प्रचंड ने काठमांडू में उनके तख्तापलट करने की स्क्रिप्ट लिख दी. अब अगर नेपाली कांग्रेस प्रचंड के ऑफर को मान लेती है तो ओली की सरकार गिर जाएगी.
नेपाल में 2027 में आम चुनाव होने हैं. अगर ओली की कुर्सी जाती है तो उनके लिए पार्टी में भी राहें आसान नहीं रहने वाली है.
नेपाल में प्रतिनिधि सभा का गणित
सरकार किसकी बनेगी, यह नेपाल में प्रतिनिधि सभा के सदस्यों के बहुमत से तय होता है. प्रतिनिधि सभा में 275 सीटें हैं, जहां सरकार बनाने के लिए 138 सदस्यों की जरूरत होती है. नेपाली कांग्रेस यहां सबसे बड़ी पार्टी है, जिसके पास 88 सदस्य है. शेर बहादुर देउबा इसके प्रमुख हैं.
केपी शर्मा ओली की पार्टी सीपीएन यूएमएल के पास 79 सांसद हैं. गठबंधन के बूते ओली प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज हैं. प्रचंड की माओवादी केंद्र के पास 32 सांसद हैं. माधव नेपाल को ओली का विरोधी माना जाता है. उनकी पार्टी के पास 10 सांसद हैं. यानी कांग्रेस, प्रचंड और माधव नेपाल की पार्टी मिलती है तो आसानी से सरकार का गठन हो सकता है.
इसके अलावा नेपाल में छोटी-छोटी पार्टियों के पास भी कुछ सीटें हैं. आरएसपी को भी ओली का विरोधी गुट माना जाता है, जिसके पास 21 सांसद हैं. उपेंद्र यादव की पार्टी नेपाली कांग्रेस के समर्थन में रहती है, उसके पास भी 7 सांसद हैं.