मुजफ्फरनगर के नवागत एसएसपी ने किया कार्यभार ग्रहण

मुजफ्फरनगर में अमरोहा से ट्रासंफर होकर आए नवागत SSP विनीत जायसवाल ने जनपद में आगमन करते हुए कार्यभार ग्रहण किया। जनपद आगमन पर उन्हे कैम्प कार्यालय में गार्द सलामी दी गयी। इसके पश्चात SSP ने सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दो पर मंथन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

अपराधियों, माफिया पर अंकुश के निर्देश

कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए SSP ने जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों तथा माफिया को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए जनपद में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने उप्र. शासन की जारी सभी गाइडलाइंस/अभियानों का शत-प्रतिशत पालन कराते हुए छात्राओं व महिलाओं को जनपद में सुरक्षित महसूस कराया जाने के लिए आवश्यक माहौल तैयार करने के निर्देश भी अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होंने महिला सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए भी निर्देशित किया।

कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

SSP विनीत जयसवाल ने आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा। समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्यतः यातायात व्यवस्था व रुट डायवर्जन, कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था, पीस कमेटी मीटिंग आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

शिकायतों का हो समयबद्ध निस्तारण

नवागत एसएसपी ने थानों एवं कार्यालयों तथा IGRS पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए समयबद्ध निस्तारण कराने के लिए सभी को निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here