मुंबई पुलिस ने पिछले सप्ताह अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले में अब एक नया मोड़ आया है। इन्वेस्टिगेशन के तहत जांच के लिए अभिनेता के खून के नमूने और कपड़े जमा किए गए थे। अब इसकी जांच होगी। पुलिस विभाग में चर्चा ये भी है कि सैफ हमले के समय कुछ और पहने थे और जब वह घर से निकले तो उनके शरीर पर कुछ और था। हमले के समय करीना घर में हीं मौजूद थीं, लेकिन वह किस वजह से ही घर में रुकीं और सैफ के साथ अस्पताल नहीं गईं, उस ‘वजह’ में ही पूरे मामले की गुत्थी छिपी हुई बताई जा रही है।
आरोपी के कपड़ों पर मिले खून के धब्बे
एएनआई के पास उपलब्ध आरोपियों की रिमांड कॉपी में बताया गया है कि हमले के वक्त सैफ अली खान ने जो कपड़े पहने थे, उन्हें जांच के लिए पुलिस कब्जे में ले लिया गया है। इसके अलावा घटना की रात आरोपी शरीफुल इस्लाम द्वारा पहने गए कपड़ों पर भी खून के धब्बे पाए गए हैं, जिसके लिए सैफ अली खान के खून के नमूने भी लिए गए हैं।