विज्ञानं को चौका देने वाली घटना 6 माह के बच्चे के पेट में मिला नवजात

बिहार की राजधानी पटना से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां 6 महीने के एक बच्चे के पेट में अवांछित भ्रूण मिला है. पटना मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने सफल सर्जरी की है और बच्चे के पेट से छोटा सा भ्रूण निकाला है. जो सवा किलो वजनी है.

बच्चे का नाम इरफान है. पटना मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कहा कि शिशु रोग विभाग की टीम ने जांच के बाद नवजात का सफल ऑपरेशन कर भ्रूण निकाला गया. बच्चे के पेट में भ्रूण समय बीतने के साथ बड़ा हो रहा था. बच्चा जब दो माह का था, तभी से पेट फूलने की समस्या उत्पन्न होने लगी थी.

डॉक्टरों का कहना है कि करीब 5 लाख बच्चों में से एक में ऐसा मामला देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर ऐसे मामलों में भ्रूण ज्यादा विकसित नहीं हो पाता है, लेकिन इस भ्रूण में हाथ, पैर, पेट आदि अंग भी बन गए थे.

डॉक्टरों ने यह भी बताया है कि शिशु को 48 घंटे तक अभी कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा, उसके बाद ही इसको कुछ कहा जा सकता है. अस्पताल में यह खबर फैलते ही वहां पर लोगों ने उस भ्रूण को देखने के लिए भीड़ लगा ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here