श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की अगली सुनवाई एक जुलाई को

मथुराः जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई हुई. कोर्ट ने अब इस केस की सुनवाई के लिए एक जुलाई की तारीख तय की है. श्री कृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में एक दर्जन मामले विचाराधीन हैं.

श्री कृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर पिछले वर्ष हिंदू महासभा संगठन की ओर से सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में एक दर्जन मामले विचाराधीन है. समय-समय पर इन सभी मामलों में सुनवाई की जाती है जबकि जिला जज की कोर्ट में कृष्ण भक्त रंजना अग्निहोत्री की पिटिशन पर सुनवाई होती है.

श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर का प्राचीन मंदिर कृष्ण भगवान की जन्म स्थली माना जाता है. मुगल शासक औरंगजेब ने उस स्थान को तोड़कर अवैध मस्जिद का निर्माण कराया था जोकि आज शाही ईदगाह मस्जिद के नाम से जाना जाता है. उसी को हटाने की मांग को लेकर जनपद के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किए गए हैं.

अधिवक्ता देवकीनंदन शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में आज सुनवाई हुई थी. मामले की अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here