पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हमले के मुख्य आरोपी को एनआईए ने किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार सुबह पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी दीपक रंगा को गिरफ्तार कर लिया है। दीपक रंगा को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है। वह कनाडा में गैंगस्टर से आतंकवादी बने लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा और पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा का करीबी था। आरपीजी हमले के बाद से रंगा फरार चल रहा था। एनआईए ने कहा कि रंगा सक्रिय रूप से रिंदा और लांडा से टेरर फंड प्राप्त कर रहा है। 

हरियाणा के झज्जर के सूर्खपुर गांव निवासी दीपक रंगा पर पंजाब में खुफिया मुख्यालय पर हमले के अलावा, हत्याओं सहित कई अन्य आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। 
एनआईए ने पिछले साल 20 सितंबर को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था, जब यह सामने आया था कि आतंकवादी संगठन और विदेशों में स्थित आतंकी तत्व संगठित नेताओं और सदस्यों के साथ मिलकर काम कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here