जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर NIA की रेड, धार्मिक स्थानों को दहलाने की साजिश का मामला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज जम्मू कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की है। जम्मू में 27 जून को प्राप्त 5 किलो आईडी की बरामदगी के संबंध में रामबन, अनंतनाग, शोपियां समेत कश्मीर के 14 स्थानों पर छापेमारी की गई है। इसके साथ ही एनआईए ने लश्कर-ए-मुस्तफा केस को लेकर भी छापेमारी चल रही है। दोनों का संबंध जम्मू में हुए ड्रोन हमलों से बताया जा रहा है। 

जम्मू के नरवाल इलाके में 27 जून को पांच किलो आईईडी के साथ दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों के मुताबिक इन आतंकियों के टारगेट पर जम्मू के धार्मिक स्थल थे। आतंकियों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई थी। यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के गुर्गे से बरामद की गई। उसी दिन, जम्मू एयरबेस पर 2 ड्रोन से हमला भी हुआ था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here