दिल्ली में नाइट कर्फ्यू: एक्शन में DMRC, जानिए मेट्रो में किन्हें मिलेगी प्रवेश की इजाजत

देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हालत भी बेहद गंभीर होने लगी है. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार रात से दिल्ली में नाइट कफ्यू लगाने का एलान किया है. दिल्ली में नाइट कफ्यू 30 अप्रैल तक के लिए लागू रहेगा. इस दौरान दिल्लीवासियों को रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक अपने-अपने घरों से निकलने की मनाही रहेगी. केजरीवाल सरकार की इस घोषणा के बाद डीएमआरसी की ओर से भी रात में यात्रियों के मेट्रो में प्रवेश को लेकर अहम एलान किया गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में डीएमआरसी के अनुसार बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार रात से लागू हो रहे नाइट कर्फ्यू के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक केवल उन सवारियों को प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी, जो सरकारी आदेश के मुताबिक आवश्यक सेवाओं की कैटगरी में आते हैं. उन्हें डीएमआरसी या सीआईएसएफ के कर्मियों की तरफ से वैध पहचान पत्र के वैरिफिकेशन के बाद ही प्रवेश की इजाजत दी जाएगी.

वहीं, दिल्ली में नाइट कफ्यू के दौरान कुछ व्यवसायों से जुड़े लोगों को छूट दी गई है. दिल्ली में कोरोना के वर्तमान हालात की समीक्षा के बाद नाइट कफ्यू का निर्णय लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट में नाइट कर्फ्यू को लेकर दिल्ली पुलिस प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल के हवाले से बताया जा रहा है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का आदेश दिया है. दिल्ली पुलिस इस दौरान बेहद चौकन्ना रहेगी और नाइट कफ्यू को सख्ती से लागू करने पर फोकस करेगी. अधिकारियों को आदेश में दिए गए प्रतिबंधों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here