नीतीश कुमार ने आज मनाई होली, पटना में मुख्यमंत्री निवास पर जुटे प्रदेश के दिग्गज

देश के कई भागों में आज भी होली मनाई गई. बिहार में भी शुक्रवार के साथ साथ आज शनिवार को भी होली का त्योहार मनाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने आवास 1, अण्णे मार्ग पर जमकर होली खेली. इस अवसर पर नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से मुलाकात कर होली की बधाई एवं शुभकामनायें दी. मुख्यमंत्री से मिलने वालों ने खुशी जतायी और मुख्यमंत्री को भी होली की शुभकामनाएं दी.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए. यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं.

होली के अवसर पर जुटे दिग्गज नेता

इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सांसद संजय कुमार झा, विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे.

इन अधिकारियों ने भी की शिरकत

इनके अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर होली की बधाई एवं शुभकामनायें दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here