BlueSemi ने पेश किया शानदार गैजेट, एक ही बार में जांच सकेंगे बल्ड प्रेशर से लेकर ईसीजी तक

लास वेगास में चल रहे कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2022) में तमाम कंपनियां शिरकत कर रही हैं। इसी CES 2022 में भारतीय हेल्थटेक स्टार्टअप ब्लूसेमी (BlueSem) ने अपने आधुनिक प्रोडक्ट EYVA को लॉन्च किया है। EYVA एक नॉन-इनवेसिव कंज्युमर हेल्थ टेक गैजेट है जो सेंसर फ्यूजन, सटीक एआई एल्गोरिदम और स्मार्ट आईओटी पर आधारित आधुनिक पेटेंटेड टेक्नोलॉजी से लैस है। EYVA के लॉन्च के साथ ब्लूसेमी, सीईएस में अपनी पेशकश को प्रदर्शित करने वाली पहली भारतीय हेल्थटेक कंपनी बन गई है।

EYVA एक ऐसा हेल्थ गैजेट है जो ब्लड ग्लुकोज, ईसीजी, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, एसपीओ2 और टेमेंरेचर की रिपोर्ट पलक झपकते दे सकता है। यह डिवाइस टच सपोर्ट पर काम करती है, जिसमें आपको हर बार ब्लड निकालने की जरूरत नहीं होती। आप महज 60 सेकेंड के अंदर अपने स्वास्थ्य के बारे में सभी जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। EYVA की कीमत भारतीय बाजार में 15,490 रुपये रखी  गई है। इसके साथ एक एप का भी सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से यूजर अपनी फिटनेस और डाइट की जानकारी ले सकते हैं।

सीईएस में अपने पहले प्रोडक्ट की लॉन्चिंग ब्लूसेमी के संस्थापक और सीईओ सुनील मदिकतला ने कहा, ‘EYVA दुनिया को एक बेहतर और स्वस्थ जगह बनाने की दिशा में हमारी अथक मेहनत और प्रतिबद्धता का एक परिणाम है। इस खास प्रोडक्ट को दुनिया के प्रमुख उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो में पहली भारतीय हेल्थटेक कंपनी के रूप में प्रदर्शित करते हुए बेहद गर्व हो रहा है।’

उन्होंने आगे कहा कि महामारी से फिलहाल पूरी दुनिया परेशान है। ऐसे में कम समय में रिजल्ट देने वाले गैजेट की जरूरत सबसे ज्यादा है। EYVA इस कमी को पूरा करता है। घर से लेकर कार्यालयों, सार्वजनिक परिवहन, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बाजारों आदि जगहों पर इसका इस्तेमाल आसानी से हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here