नोएडा: रेमडेसिविर की काला बाजारी करते शख्स धरा गया, पुलिस ने 105 इंजेक्शन बरामद किये

कोविड-19 के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर (Remdesivir) दवा की कालाबाजारी करने वाले एक व्यक्ति को गौतमबुद्ध नगर पुलिस और औषधि विभाग ने एक संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के पास से विभिन्न कंपनियों की रेमडेसिविर की 105 शीशी बरामद की गई हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से कोविड-19 से संक्रमित लोगों से संपर्क कर रहे हैं तथा तथा मोटी रकम लेकर रेमडेसिविर दवा की सप्लाई कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम और सेक्टर 20 थाना पुलिस ने मंगलवार रात को एक सूचना के आधार पर सेक्टर-30 के पास से रचित घई को गिरफ्तार कर लिया। व्यक्ति के पास से विभिन्न कंपनियों की रेमडेसिविर इंजेक्शन की 105 शीशियां और 1.54 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं, जबकि उसकी कार को जब्त कर लिया गया है। 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से कोविड-19 से संक्रमित लोगों से संपर्क करता था तथा उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन 15 से 40 हजार रुपये तक में बेचता था।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कई मरीजों को अधिक कीमत पर इंजेक्शन बेचे हैं। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह में कुछ अस्पतालों के लोग भी शामिल हैं। 

डीसीपी क्राइम अभिषेक सिंह ने बताया कि रचित घई नोएडा के सेक्टर 168 में रहता है और इससे पहले वह दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में रहता था। उन्होंने कहा कि उसे सेक्टर-29 में डीपीएस स्कूल के पास पकड़ा गया था।

उन्होंने कहा कि वह मार्च से नोएडा में रह रहा था और रेमडेसिविर की कालाबाजारी में शामिल था। वह दिल्ली और चंडीगढ़ से दवा खरीदता था। उसके बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, महामारी रोग अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here