नोएडा: नवनिर्वाचित प्रधानों ने ली वर्चुअल माध्यम से शपथ

नोएडा. उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जीते ग्राम प्रधानों को आज शपथ दिलाई गई. कोरोना के कारण शपथ ग्रहण समारोह पूरी तरीके से ऑनलाइन रखा गया था. गौतमबुद्ध नगर जिले में भी नवनिर्वाचित प्रधानों को जूम ऐप के जरिए शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह गांव के पंचायत भवन में रखा गया था. जहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समारोह संपन्न हुआ.

शपथ ग्रहण समारोह कल यानी बुधवार को भी जारी रहेगा. दरअसल, कोरोना का प्रकोप पूरे प्रदेश में फैला हुआ है. यही वजह है कि नवनिर्वाचित प्रधानों को इतिहास में पहली बार ऑनलाइन शपथ दिलाई जा रही है. महामारी को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में नव निर्वाचित प्रधानों को वर्चुअल शपथ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था.

ग्रेटर नोएडा के इस्लामाबाद कल्दा ग्राम पंचायत भवन में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान रविंद्र नागर को शपथ दिलाई गई. उन्होंने शपथ लेने के बाद एबीपी गंगा से खास बातचीत में कहा इस महामारी के चलते इतिहास में पहली बार प्रधानों ने वर्चुअल शपथ ली है. उन्होंने कहा कि इस आपदा के दौर में गांव में इस महामारी को रोकने के लिए ग्राम प्रधानों का सबसे बड़ा रोल होगा. हम सभी ग्रामवासी मिलकर इस महामारी की रोकथाम के लिए पूरा प्रयास करेंगे ताकि हमारी ग्राम सभा कोरोना मुक्त हो सके.


उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि ग्रामीणों में इस महामारी का डर निकाला जाए और उन्हें ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए ताकि गांव में ज्यादा से ज्यादा लोगों इसका लाभ उठा सके. इसके अलावा गांव का विकास और ग्रामीणों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here