नोएडा पुलिस के कांस्टेबल ने नींदरलैंड में फहराया तिरंगा, बैडमिंटन में जीता कांस्य पदक

उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल ने नीदरलैंड में चल रही वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर यूपी पुलिस का नाम रोशन कर दिया है। कांस्टेबल गगन पासवान ने बैडमिंटन में यह कांस्य पदक जीता है । वह समय नोएडा पुलिस में तैनात हैं।

नीदरलैंड में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स का आयोजन हो रहा है। 22 जुलाई से यह प्रतियोगिता शुरू हुई थी। जिसमें 72 देशों के 1000 से ज़्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में नोएडा पुलिस के कांस्टेबल ने कांस्य पदक जीतकर देश का और नोएडा पुलिस का नाम रोशन कर दिया है। नोएडा पुलिस में तैनात कांस्टेबल गगन कुमार ने बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता है।

मुरादाबाद के रहने वाले हैं गगन कुमार

कांस्टेबल गगन कुमार पासवान मूल रूप से सहरसा बिहार के रहने वाले हैं। गगन का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हुआ था। इनके पिता भी उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्ति थे। गगन कुमार पासवान फिलहाल नोएडा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं और इस समय वह पुलिस लाइन में तैनात है।

पुलिस कमिश्नर ने दी बधाई

गगन कुमार पासवान ने जीत के बाद इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता साथियों और सभी अधिकारियों को दिया । नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जॉइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने कांस्टेबल गगन कुमार को पदक जीतने पर बधाई दी है।

नोएडा पुलिस का भी नाम किया रोशन

गगन कुमार के पदक जीतने के बाद से पुलिस महकमे में हर्ष उल्लास का माहौल है ।ज्वाइट पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने बताया कि गगन कुमार ने नीदरलैंड में देश का नाम तो रोशन किया ही है साथ ही नोएडा पुलिस का भी नाम उन्होंने रोशन किया है।

भारत के 30 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

गौरतलब है नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत के कुल 30 खिलाड़ी अपने खर्चे पर इस इवेंट में भाग लेने के लिए नीदरलैंड पहुंचे हुए है। इन खेलों के लिए सरकार की तरफ से कोई भी फंड नहीं दिया जाता है। लेकिन इस प्रतियोगिता में भी भारत के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here