नोएडा: ऑपेरशन मुस्कान 4 के तहत पुलिस ने 78 बच्चों को उनके घर वालों से मिलवाया

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर 72 गुमशुदा बच्चों को बरामद कर पीड़ित परिवारों के चेहरों पर खुशी लौटाई है. लापता बच्चों को बरामद करने वाली टीम और अधिकारीयो को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सम्मानित भी किया है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर उन परिवारों को खुशी दी है जिन्होंने अपने बच्चों को पाने की उम्मीद खो दी थी. पुलिस के इस कार्य की पीड़ित परिजनों ने जमकर सराहना की है.

बनाई गई टीम
बच्चे हर घर की खुशियां होते हैं. घर का नन्हा बच्चा अगर अचानक गयाब हो जाए तो जरा सोचिए उस परिवार पर क्या बीती होगी, इसकी कल्पना करना ही बेहद मुश्किल है. लेकिन, नोएडा पुलिस ने उन परिवारों का दर्द समझा और लापता बच्चों को बरामद करने के लिए सभी थाना स्तर पर एक टीम बनाई. टीम को एक माह के लिए ऑपरेशन मुस्कान में लगाया गया. टीम से कहा गया कि सिर्फ आप अपने क्षेत्र से गुम हुए बच्चों को तलाश कर उन्हें बरामद करें.

पुलिसकर्मियों ने बताया उन्होंने टेक्नोलॉजी के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़ी हुई तकनीक का सहारा लेकर इन बच्चों को खोजा है. पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्होंने गुमशुदा बच्चों को खोजकर उनके परिजनों के चेहरों पर खुशी लौट आई है. इस काम के लिए उन्हें पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह सम्मानित भी किया है. पुलिसकर्मियों ने बताया कि सम्मान पाकर वो काफी उत्साहित हैं और आगे बेहतर कार्य करने की उन्हें प्रेरणा भी मिली है.

जारी रहेगा ऑपरेशन मुस्कान
गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान आगे भी जारी रहेगा और लगातार उनकी टीमें गुमशुदा बच्चों की तलाश करेंगी. क्योंकि, इनमें से अधिकांश बच्चे वो हैं जो घर छोड़कर चले गए थे. वही, बच्चों की बरामदगी में ये भी जानकारी मिली है कि अधिकांश बच्चों का पालन पोषण कुछ लोग कर रहे थे. आलोक सिंह इस ऑपरेशन को आगे निरंतर जारी रखने के लिए पुलिस टीमों को निर्देश दिए हैं. अब भी कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें उम्मीद है कि पुलिस के प्रयास से वो भी अपने बच्चों से फिर मिल सकेंगें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here