नोएडा: लंदन में प्रॉपर्टी दिलाने का झांसा देकर 60 लाख ठगने वाले तीन गिरफ्तार

नोएडा। दसवीं और आठवीं फेल शातिरों ने लंदन में संपत्ति दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने तीन युवकों केा गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने लंदन में 12.5 करोड की संपत्ति दिलाने का झांसा देकर 60 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। पुलिस ने आरोपियों के फर्जी कागजात पर खुलवाए गए बैंक खातों में जमा 13 लाख रुपये फ्रीज करा दिए हैं।

डा0 त्रिवेणी सिंह,एसपी साइबर क्राइम ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी प्रथम के पार्क एवेन्यू निवासी तरुण वार्ष्णेय ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास 8 जनवरी 2019 को लंदन के कथित वकील ब्रुज ऐडी के नाम से ईमेल आया था। ईमेल में लिखा था कि स्वर्गीय ब्रज वार्ष्णेय निवासी लंदन की सपरिवार सड़क हादसे में वर्ष 2005 में मौत हो गई थी। गौत्र मिलने पर मृतक का नॉमिनी बनने के लिए तरुण को प्रस्ताव दिया गया।

शातिर ने झांसा दिया कि मृतक के खाते में 12.5 मिलियन पाउंड हैं। नॉमिनी बनने के बाद सारे पैसे उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। कथित वकील ने कहा कि रकम का कुछ हिस्सा उसे देना होगा। इस तरह पीड़ित आरोपी के झांसे में आ गया। आरोपियों ने उससे 60 लाख रुपये ठग लिए। अब पुलिस ने जांच के बाद वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इनकी पहचान बरेली के अकीलुद्दीन, अनीस और अस्लीम खान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अकीलुद्दीन एवं अनीस दसवीं और अस्लीम खान आठवीं फेल है। तीनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित से 60 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने झांसे में लेने के लिए यूनाइटेड किंगडम के अटार्नी के नाम से फर्जी ईमेल पीड़ित को भेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here