भारत में धूम मचाने आ रहा Nokia का बड़ी स्क्रीन और बैटरी वाला टेबलेट

Nokia भारत में कम बजट वाले लोगों के लिए एक बढ़िया टेबलेट ला रहा है। Nokia T10 टैबलेट की घोषणा HMD ग्लोबल ने इसी जुलाई में की थी। अब Nokia T10 की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। यह एक कॉम्पैक्ट टैबलेट है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि इसमें टिकाऊ लंबे समय तक चलने वाला डिज़ाइन है। Nokia T10 में 8 इंच की एचडी डिस्प्ले है। Nokia T10 वाई-फाई मॉडल और वाई-फाई + 4 जी एलटीई वेरिएंट दोनों में आता है। 

Nokia T10 की संभावित कीमत 
Nokia Power User की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia T10 की भारत में कीमत 11,999 रुपये हो सकती है। एक लिस्टिंग के अनुसार इसे अमेज़न के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल ऑफर पेज पर देखा गया था। कंपनी ने इस टैबलेट के लिए 3 साल तक सुरक्षा अपडेट देने का भी वादा किया है।

Nokia T10 के स्पेसिफिकेशन 
टैबलेट Unisoc T606 Soc द्वारा संचालित है और Android 12 पर चलता है। Nokia T10 में 8-इंच का HD डिस्प्ले है। कैमरे की बात करें तो इस टैबलेट में ऑटोफोकस और फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग शूटर भी है। Nokia T10 टैबलेट में 5,100 एमएएच की बैटरी है जो 10W (5V/2A) चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Nokia T10 फेस अनलॉक तकनीक को भी सपोर्ट करता है। Nokia T10 में IPX2-रेटेड वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है। इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। टैबलेट को दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है – 3GB RAM + 32GB स्टोरेज और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here