गाज़ियाबाद: कारोबारी से साढ़े 42 लाख के लूटकांड का खुलासा, 11 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

गाजियाबाद। थाना कविनगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब पुलिस ने कविनगर थाना क्षेत्र के आरडीसी के दुर्गा टॉवर स्थित अधिवक्ता के चैंबर पर चेन्नई के कारोबारी आनंद से हुई 42 लाख 50 की लूट करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 38 लाख 30 हज़ार की नगदी और जो बाकी पैसे से खरीदा हुआ सामान था वह भी बरामद कर लिया है। इसके अलावा अवैध हथियार और वह गाड़ी भी बरामद की गई है जिस गाड़ी का इस्तेमाल करके लूट की घटना को अंजाम दिया गया। गाजियाबाद के एसएसपी ने इस केस का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपये का इनाम दिए जाने की भी घोषणा की है।


मामले का खुलासा करते हुए गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि 17 अगस्त को थाना कविनगर क्षेत्र केआरडीसी स्थित एक अधिवक्ता के चेंबर से 112 नंबर पर सूचना प्राप्त हुई थी उनके यहां चेन्नई से आए एक कारोबारी से बदमाशों ने करीब 42 लाख 50 हज़ार की लूट को अंजाम दिया है। विरोध करने पर कारोबारी के साथ मारपीट भी की गई है। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल पाई। उसके बाद पुलिस की कई टीमें गठित की गई और जगह-जगह छापेमारी की गई। बहराल पुलिस के अथक प्रयास के बाद इस पूरे मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से लूटे गए 38 लाख 30 हज़ार की नकदी के अलावा अवैध हथियार और वह i 20 गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। जिसका इस्तेमाल लूट के दौरान किया गया था।


एसएसपी ने बताया कि 17 अगस्त को चेन्नई से आये कारोबारी से हुई लूट के बाद पुलिस ने गहन जांच की तो पता चला। कि यह एक बड़ा गैंग है और नंबर दो के पैसे को नंबर एक में कराने के लिए चेन्नई से एक आनंदम नाम के कारोबारी को एक करोड़ रुपए के सवा करोड़ देने के लालच में बुलाया गया था।

आनंद गुड़गांव में रहने वाले अपने एक दीपक नाम के रिश्तेदार और दिल्ली के रहने वाले एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक करोड़ रुपए लेकर आरडीसी स्थित एक अतुल त्यागी नाम के अधिवक्ता के चेंबर पर बुलाया। वहां पर उन्हें अरविंद त्यागी नाम का व्यक्ति मिला। जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आनंदम के साथ मारपीट के बाद 42 लाख 50 हज़ार रुपये छीन कर फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि आनंदम के द्वारा थाना कविनगर में तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर इस मामले में धोखाधड़ी और डकैती का मामला दर्ज करते हुए इस मामले में शामिल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से 38 लाख 30 हज़ार रुपये बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा जो इन्होंने सामान खरीदा था वह सामान और अवैध हथियार के अलावा जिस गाड़ी का इस्तेमाल इस लूट के दौरान किया था वह गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। एसएसपी ने बताया कि इस लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उन्होंने 25 हज़ार रुपये का पुरस्कार दिए जाने की भी घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here