दिल्ली में अब मास्क न लगाने पर नहीं कटेगा 500 रुपये का चालान

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus Case in delhi) की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. इसे देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की गुरुवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया कि अब दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर चालान, जुर्माना नहीं लगेगा. DDMA के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्राधिकरण ने अप्रैल में अपनी पिछली बैठक में लोगों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था. इसका उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना तय किया था. पहले 2000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान था, पिछली DDM बैठक में इसे घटाया गया था. हालांकि, महामारी अधिनियम जारी रहेगा, ताकि कोरोना जांच और टीकाकरण जारी रहे.

बता दें कि गुरुवार शाम को उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इस बैठक की जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मामले अब नियंत्रण में है, इसलिए यह रियायत देने का फैसला लिया गया है. गत अप्रैल महीने में दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था. तब संक्रमण दर 18 फीसद तक पहुंच गया था. लेकिन आज संक्रमण दर एक फीसद के करीब है. इसलिए यह फैसला लिया गया है.

मुख्यमंत्री ने सभी दिल्ली वासियों से अपील की है कि सब लोग वैक्सीन की बूस्टर डोज ज़रूर लगवायें. त्योहारों के सीजन में अपने परिवार को करोना से सुरक्षित रखें. करोना से बचने के सभी एहतियात बरतें.

वहीं, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कोरोना से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पालन करने की लोगों से अपील की है. आने वाले त्योहार के सीजन को देख उन्होंने कहा है कि अब और सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने दिल्ली सरकार से भी कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने वाला अभियान चलाने का निर्देश दिया है. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 77 और बुधवार को 123 मामले सामने आए थे. किसी की मौत नहीं हुई थी. विशेषज्ञों और अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण के कारण उन्हीं लोगों की जान जा रही है जो पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं या कैंसर, टीबी या दूसरी गंभीर बीमारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here