नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश से गायब 5 भारतीय नागरिक चीन की साइड पाए गए हैं. खुद चीनी सेना ने इस बात को माना है. केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल प्रदेश के सांसद किरन रिजिजू ने मंगलवार को बताया कि चीनी सेना ने भारतीय सेना द्वारा हॉटलाइन पर भेजे गए मैसेज का जवाब दिया है और कहा है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक उनकी तरफ पाए गए हैं.
किरन रिजिजू ने बताया कि उन युवकों को वापस हमारे अधिकारियों को सौंपने के लिए बात चल रही है. बता दें कि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव जारी है. इसी बीच अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग ईरिंग ने शनिवार को दावा किया था कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने प्रदेश के पांच लोगों को अगवा कर लिया है.