टॉप-10 अरबपतियों में अब कोई भारतीय नहीं, अडानी-अंबानी दोनों बाहर

दुनिया के दस सबसे अमीर अरबपतियों में भारत का दबदबा खत्म हो चुका है। शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अदाणी अमीरों की सूची से लगातार खिसकते जा रहे हैं। वहीं, टॉप-10 में शामिल दूसरे भारतीय मुकेश अडानी भी इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं। 

अंबानी और अडानी दोनों की नेट वर्थ में सोमवार को भी कमी आई। सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे तक मुकेश अंबानी की नेट वर्थ में 68.8 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, गौतम अदाणी की नेट वर्थ में 2.7 अरब डॉलर की गिरावट हुई। गौतम अदाणी फिलहाल अमीरों की सूची में 19 नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर हैं। 

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई तब क्या थी अंबानी-अडानी की स्थिति?
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को आई। इससे पहले 20 जनवरी को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के अंत में गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स थे। वहीं, मुकेश अंबानी इस सूची में नौवें नंबर पर थे। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद दोनों भारतीय अरबपतियों की संपत्ति घटी। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के दिन गौतम अदाणी तीसरे नंबर पर थे। दिन के कारोबार के दौरान अदाणी चौथे स्थान पर भी खिसके। हालांकि, दिन खत्म होने तक वह फिर से तीसरे स्थान पर पहुंच गए। वहीं, मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर खिसक गए। हालांकि, इसके बाद उन्होंने फिर से टॉप-10 में अपनी जगह बनाई। 

अब अडानी-अंबानी दोनों टॉप-10 में नहीं
रिपोर्ट आने के बाद हर बीतते दिन के साथ गौतम अडानी की संपत्ति घटने लगी। वहीं, मुकेश अंबानी 85 अरब डॉलर के कुल नेटवर्थ के आसपास बने रहे। गौतम अदाणी तीसरे स्थान से खिसते हुए सातवें पर पहुंचे। इसके बाद टॉप 10 से बाहर हो गए। हालांकि, इस दौरान मुकेश अंबानी टॉप-10 में बने रहे। कभी आठवें, कभी नौवें तो कभी 10वें नंबर पर अपनी जगह बनाए रखी। सोमवार को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद तीसरा कारोबारी सप्ताह शुरू हुआ। अदाणी की रैंकिंग में और गिरावट दर्ज की गई। वहीं, मुकेश अंबानी भी टॉप-10 से बाहर हो गए। 

आधी से कम हुई अडानी की संपत्ति
24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के दिन दुनिया के तीसरे सबसे अमीर गौतम अदाणी की नेट वर्थ 126 अरब डॉलर थी। जो छह फरवरी को घटकर 60 अरब डॉलर रह गई है। बीते 12 दिनों में उनकी नेट वर्थ में 66 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वहीं, अदाणी अमीरों की सूची में तीसरे स्थान से गिरकर 18 स्थान पर आ चुके हैं। 

टॉप-10 अमीरों में आठ अमेरिका के
सबसे अमीर लोगों की फोर्ब्स की सूची में सोमवार शाम टॉप-10 में आठ अमेरिकी थे। हालांकि, एक नंबर पर फ्रांस के बरनार्ड अरनॉल्ट बने हुए हैं। आठवें नंबर पर मौजूद मैक्सिको को कार्लोस स्लिम हेलू टॉप-10 में शामिल दूसरे गैर-अमेरिकी हैं। इन दोनों के अलावा टेस्ला और स्पेस-एक्स के सीईओ एलन मस्क 184.2 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। नेटवर्थ के मामले में तीसरे स्थान पर अमेजॉन के चेयरमैन जेफ बेजोस हैं। बेजोस की नेटवर्थ 126.5 बिलियन डॉलर है। 

बिल गेट्स दुनिया के छठवें सबसे अमीर 
अमेरिकी व्यवसायी लैरी एलिसन चौथे तो बर्कशायर हैथवे के सीईओ वारेन बफेट पांचवें स्थान पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 105.2 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के छठवें सबसे अमीर अरबपति हैं। सातवें नंबर पर गूगल के लेरी पेज हैं जिनकी संपत्ति 90.2 बिलियन डॉलर है। वहीं आठवें पर कार्लोस एंड स्लिम फैमली है जिसके पास 89.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। 

गूगल के सर्गी ब्रिन 86.4 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के नौवें सबसे अमीर अरबपति हैं। इस सूची में दसवें स्थान पर फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स एंड फैमिली हैं जिसकी संपत्ति $83.3 बिलियन है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग फिलहाल दुनिया के 16वें सबसे अमीर अरबपति बने हुए हैं। जकरबर्ग की कुल संपत्ति 66.8 बिलियन डॉलर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here