हॉकी में 41 साल बाद ओलंपिक पदक, हरियाणा के खिलाड़ियों को ढाई-ढाई करोड़ इनाम, CM खट्टर का ऐलान

टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत के लिए गुरुवार का दिन बहुत खुशी भरा रहा है. 41 साल बाद आज भारतीय राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत की टीम ने जर्मनी को 5-4 से हरा कर हॉकी के एक सुनहरे भविष्य की शुरूआत की है. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भारतीय टीम के 2 हॉकी प्लेयर्स को ढाई-ढाई करोड़ रूपये की इनाम राशि देने के साथ खेल विभाग में नौकरी और कंसेशनल रेट पर HSVP के प्लॉट देने की घोषणा की है.

सीएम ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं हरियाणा सरकार की तरफ से भारतीय पुरुष हॉकी टीम में शामिल हरियाणा के दोनों खिलाड़ियों को ढाई-ढाई करोड़ रूपये की इनाम राशि के साथ-साथ खेल विभाग में नौकरी और कंसेशनल रेट पर HSVP के प्लॉट देने की घोषणा करता हूँ.’

पीएम मोदी ने की कप्तान मनप्रीत सिंह से बात दी जीत की बधाई

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दुबे से फोन पर बात कर उन्हें जीत की बधाई दी. पीएम ने मनप्रीत सिंह से कहा कि, ‘बहुत बहुत बहुत बधाई, पूरा देश नाच रहा है आपकी मेहनत काम कर रही है, आपने गजब का काम किया है. सभी खिलाड़ियों को बधाई.’ वहीं मनप्रीत सिंह ने कहा, ‘ सर आपका मोटिवेशन बहुत काम आया हमारे’.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here