हापुड़: मिर्ची गैंग के अहम सदस्य और ढाई लाख इनामी बदमाश आशु जाट ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की. पुलिस की मुस्तैदी के चलते आशु जाट की कोशिश नाकाम रही और वो एक बार फिर पुलिस की पकड़ में आ गया. रास्ते में आते हुए आशु जाट ने टॉयलेट का बहाना कर पुलिस की पिस्टल छीनकर भागना चाहा, लेकिन वो नाकाम रहा. ये वाक्या निजामपुर बाईपास का है. पुलिस ने आशु जाट पर पिस्टल छीनने और भागने के प्रयास का हापुड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है और इसे लेकर प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाली है.