राजधानी समेत प्रदेश भर में एक दिवसीय सराफा बाजार होगा बंद

राजधानी समेत प्रदेश में 23 अगस्त सोमवार को व्यापारियों ने सराफा बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय हॉलमार्किंग यूनिक आइडेंटिफिकेशन कोड (एचयूआइडी) की अनिवार्यता के विरोध में है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि हॉलमार्किंग की अनिवार्यता लेने के लिए व्यापारियों को यूनिक एचयूआइडी लेना अनिवार्य है, लेकिन इसकी जटिल प्रक्रिया के कारण सराफा कारोबारी काफी परेशान हैं।

मालू ने बताया कि यह नया नियम व्यापारियों और कारीगरों के लिए फासीवादी कानून है, इसलिए इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा अदूरदर्शिता पूर्ण निर्णयों की वजह से सराफा व्यापारी वर्तमान में इतिहास के सबसे विकट व्यावसायिक संकट से जूझ रहे हैं। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन द्वारा एचयूआइडी के विरोध में सोमवार को एक दिवसीय सांकेतिक बंद का किया गया।

चांदी 1500 रुपये फिसली, सोना 400 रुपये महंगा

अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से इस हफ्ते भी सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी-मंदी रही। विशेषकर चांदी की कीमतों में ज्यादा गिरावट रही और इस हफ्ते चांदी 1500 रुपये सस्ती हो गई। हालांकि, इसके विपरीत सोने में ज्यादा उथल-पुथल रहा और गिरावट के बाद फिर से सोना महंगा हुआ। सप्ताह के आखिरी दिन शनिवार को 400 रुपये महंगा होकर सोना 48900 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) हो गया।

इसी प्रकार चांदी भी 63500 रुपये प्रति किलो रही। सोने-चांदी की कीमतों में यह उतार-चढ़ाव बीते सात दिनों में आई है। कारोबारियों का कहना है कि कीमतों में गिरावट आना कारोबार के लिए बहुत ही अच्छा संकेत है।

गोल्ड लोन हुआ आसान

इन दिनों बैंकों और गोल्ड लोन कंपनियों द्वारा आकर्षक आफर भी दिए जा रहे है। इसके तहत आसानी से गोल्ड लोन कम ब्याज दर में दिए जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here