राजस्थान में यहां ए​क दिन के भीतर एक फीट बारिश, पढें पूरी खबर

राजस्थान के कई इलाकों में चल रही झमाझम बारिश के बीच बारां के शाहबाद में एक फीट (304 एमएम) तक बारिश दर्ज की गई है।

जयपुर। राजस्थान के कई इलाकों में चल रही झमाझम बारिश के बीच बारां के शाहबाद में एक फीट (304 एमएम) तक बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा राज्य के 18 स्थानों पर चार इंच से ज्यादा बारिश हुई है। यह आंकड़ा शनिवार सवेरे 8.30 बजे तक दर्ज बारिश के आधार पर निकाला गया है।

मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में अगले तीन दिन तक इसी तरह की बारिश होगी और कई इलाकों में आठ इंच (200 एमएम) से अधिक बारिश दर्ज होगी। उधर, कोटा संभाग में पिछले कई दिनों से मानसून की मेहर बनी हुई है और बारां व झालावाड़ के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी बन चुकी है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि शनिवार को बारां और झालावाड़ जिले के कुछ इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार रविवार को चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले के कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है।

शर्मा के अनुसार शनिवार को जयपुर सहित कई इलाकों में सवेरे से बारिश का दौर चल रहा है। जयपुर में दोपहर 1 बजे तक 90 एमएम से अधिक बारिश दर्ज चुकी है। वहीं, प्रदेश के अन्य इलाकों में शाम को भारी बारिश की संभावना है। बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो प्रदेश के कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात बन सकते हैं। मौसम विभाग बारां और झालावाड़ जिले को लेकर लगातार अलर्ट कर रहा है।

कहां कितनी बारिश दर्ज (शनिवार सवेरे 8.30 बजे तक)
बारां के शाहबाद में 304 एमएम
टोंक के निवाई में 192 एमएम
टोंक के वनस्थली में 114.3 एमएम
टोंक के अलीगढ़ में 98 एमएम
जयपुर के चाकसू में 168 एमएम
जयपुर के नाराइना में 167 एमएम
जयपुर के मोजमाबाद में 162 एमएम
जयपुर के सांभर में 142 एमएम
जयपुर के दूदू में 135 एमएम
जयपुर के फागी में 123 एमएम
जयपुर के फुलेरा में 122 एमएम
जयपुर हवाई अड्डा 77.3 एमएम
जयपुर के आमेर में 67 एमएम
सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 132 एमएम
सवाई माधोपुर 78 एमएम
सवाई माधोपुर के वजीरपुर में 70
अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 87 एमएम
अलवर के बहरोड़ में 77 एमएम
अलवर शहर में 68 एमएम
करौली के मंडराइल में 118 एमएम
करौली के मासलपुर में 108 एमएम
सीकर के नीमकाथाना में 108 एमएम
सीकर के फतेहपुर में 81 एमएम
सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 66 एमएम
झुंझुनूं के चिड़ावा में 85 एमएम
झुंझुनूं के खेतड़ी में 68 एमएम
झुंझुनूं में 67 एमएम
कोटा के खातोली में 151 एमएम
कोटा के पीपलदा में 105 एमएम
भरतपुर के नगर में 94 एमएम
भरतपुर के कुम्हेर में 77 एमए
दौसा के महुआ में 73 एमएम
दौसा के रामगढ़ पछवारा में 67 एमएम
नागौर के डीडवाना में 158 एमएम
नागौर के कुचामनसिटी में 94 एमएम
नागौर के नावा में 90 एमएम
नागौर के लाडनू में 65 एमएम
चूरू के सुजानगढ़ में 101 एमएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here