कारों की भिड़ंत में एक की मौत, जानसठ चेयरमैन घायल

पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गांव कवाल के पास दो कारों की भिड़ंत हो गई। जिसमें कार मालिक की मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार जानसठ नगर पंचायत चेयरमैन व उनके साथ एलडीबी के चेयरमैन तथा दूसरी कार में सवार महिला व दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए।

सोमवार को जिला बिजनौर के थाना नूरपुर के गांव अमीनगर पालनी तथा हाल निवासी गांधीनगर, मुजफ्फरनगर निवासी रुपेश चौहान (45) पुत्र तेजपाल सिंह बिजनौर से कार से पत्नी मोनिका व दो पुत्रों रूद्र व ऋषभ को साथ लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गांव कवाल के पास ग्रीन फार्म हाउस के निकट एक ट्रक को ओवरटेक करते हुए मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी से कार टकरा गई। रुपेश चौहान उसकी पत्नी मोनिका तथा दोनों पुत्र रूद्र व ऋषभ घायल हो गए। वहीं स्कॉर्पियो गाड़ी में मुजफ्फरनगर से जानसठ नगर पंचायत चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना व कस्बा के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी एलडीबी के चेयरमैन बृजेश रस्तोगी दोनों साथ आ रहे थे। टक्कर लगने से उनकी गाड़ी की क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे नगर पंचायत चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना व एलडीबी जानसठ के चेयरमैन बृजेश रस्तौगी भी दोनों घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार में फंसे घायलों रुपेश चौहान उसकी पत्नी व दोनों पुत्रों को बॉडी काटकर बाहर निकाला और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने रुपेश चौहान को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा चिकित्सकों ने गंभीर हालत में घायल मोनिका उसके दोनों पुत्रों रूद्र व ऋषभ तथा नगर पंचायत चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना और एलडीबी के चेयरमैन बृजेश रस्तोगी को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। उधर जिला चिकित्सालय में जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल समेत कई भाजपा नेता उन्हें देखने के लिए अस्पताल में पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here