वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन के लिए कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बांके बिहारी मंदिर में अब दर्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरांत ही हो सकेंगे। जनपद में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए सिविल जज जूनियर डिविजन अर्चना सिंह ने बांकेबिहारी मंदिर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से दशनार्थियों को दर्शन कराने के मंदिर प्रबंधक को आदेश दिये हैं। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि दो दिन में व्यवस्था कर इन आदेशों का पालन हो जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना तेजी से बढ़ रहा है और बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है, जो कोरोना को देखते हुए खतरनाक स्थिति पैदा कर सकती है। सिविल जज जूनियर डिवीजन ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा मंदिर आने वाले बाहरी दर्शनार्थियों को आरटीपीसीआर रिर्पोट लाने को भी अनिवार्य किया है। सिविल जज द्वारा मंदिर प्रबंधक को जारी आदेश में प्रवेश मार्ग पर कोविड टेस्टिंग डैस्क बनाने, कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराने एवं शान्ति पूर्ण दर्शन व्यवस्था हेतु मंदिर परिसर में पुलिस/पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात कराने, सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन कराने, मंदिर में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रेनिंग, मास्क हैन्ड सेनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेसिंग जैसे नियमों का पालन कराने को कहा है।

सिविल जज जूनियर डिविजन द्वारा दिए गए आदेश की कॉपी मंदिर प्रबंध तंत्र को प्राप्त हो चुकी है। आदेश अनुपालन के लिए प्रबंध तंत्र द्वारा सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। अगले दो दिनों में तैयारियां पूर्ण कर इस आदेश को प्रभावी रूप से लागू कर इसका अनुपालन सुनिश्चित कर दिया जाएगा।- -मुनीष शर्मा, प्रबंधक बांके बिहारी मंदिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here