पदयात्रा बंद का ऐलान, फिर मार्ग पर निकले प्रेमानंद जी… दिखे ये बदलाव

वृंदावन के प्रसिद्ध रसिक संत श्री प्रेमानंद महाराज के आश्रम से पदयात्रा बंद करने की सूचना जारी की गई थी. लेकिन, इस सूचना के जारी करने के एक दिन बाद ही प्रेमानंद महाराज भक्तों के बीच आए और कुछ दूर तक पैदल यात्रा की और अपने आश्रम में चले गए. उनके आश्रम के मार्ग पर हजारों भक्ते बैठे उनके दर्शन का इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद कुछ बदलावों के साथ उन्होंने शुक्रवार सुबह फिर से पदयात्रा की.

दरअसल 6 फरवरी को श्री हित राधा केलि कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से (bhajanmarg_official) से पोस्ट किया गया था जिसमें इस बात का जिक्र था कि अब प्रेमानंद महाराज पदयात्रा नहीं करेंगे. इस आदेश के पीछे की वजह प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य और लगातार मार्ग पर बढ़ती भक्तों की भीड़ को बताया गया. इसके बाद से प्रेमानंद महाराज को चाहने वालों में मायूसी छा गई.

आश्रम से हुई थी सूचना जारी

प्रेमानंद महाराज की ओर से सूचना जारी करने के बाद शुक्रवार को फिर से हजारों की संख्या में भक्त वृंदावन पहुंच गए और रात 2 बजे से ही उनके दीदार के सर्दी में सड़क पर जा बैठे. हालांकि भक्तों को मायूस नहीं होना पड़ा और प्रेमानंद महाराज सुबह करीब 4 बजे पहले तो कुछ दूर तक गाड़ी से चले और फिर कुछ दूर पैदल सड़क पर चले और अपने आश्रम में चले गए. इस दौरान उन्होंने भक्तों की भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया.

2 घंटे बाद निकले महाराज

शुक्रवार सुबह से ही भक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ था. प्रेमानंद महाराज रोज की तुलना में आज करीब 2 घंटे बाद मार्ग पर आए. वह रोजाना 2 बजे इस मार्ग से गुजरते हैं. उनके स्वागत में बड़े-बड़े साउंड सिस्टम लगाए जाते हैं और जमकर आतिशबाजी होती है लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ.

प्रेमानंद महाराज शुक्रवार की सुब करीब 4 बजे मार्ग पर आए और उन्होंने कुछ दूर तक गाड़ी से यात्रा की इसके बाद वह गाड़ी से उतर गए और पैदल यात्रा करते हुए आश्रम तक गए. उन्हें देखकर भक्तों के भीतर उत्साह बढ़ गया और सभी राधा-राधा के जयकारे लगाने लगे. प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए भक्त हाथ में फूल लेकर इंतजार करते रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here