दर्दनाक! फुटबॉल मैच के दौरान भयानक हादसा, भगदड़ में 56 लोगों की मौत

फुटबॉल के मैदान से एक खौफनाक खबर आ रही है. अफ्रीकी देश साउथ गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में दर्जनों लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एनजेराकोरे में खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान दोनों टीमों के फैंस के बीच भयानक टकराव हो गया, जिसके कारण स्टेडियम में भगदड़ मच गई. इस टकराव और उसके बाद मची भगदड़ के कारण 56 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं.

साउथ गिनी की सरकार ने सोमवार 2 दिसंबर को जानकारी दी कि फुटबॉल मैच के दौरान हुए हादसे में अब तक 56 लोगों की मौत हुई है, जबकि दर्जनों अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. ये विवाद एक फैसले को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों टीमों के फैन आपस में टकरा गए थे. देखते ही देखते ये टकराव इस कदर फैल गया कि मैदान में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे. देश के संचार मंत्री ने एक बयान जारी कर इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

रेफरी के फैसले पर बवाल, मची भगदड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के सैनिक तानाशाह और अंतरिम राष्ट्रपति ममाडी डुमबोया के सम्मान में आयोजित हुए टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान ये हादसा हुआ. लेबा और एनजेराकोरे टीमों के बीच हो रहे इस फाइनल मैच के दौरान रेफरी के एक फैसले पर विवाद हो गया. टीमों के बीच शुरू हुआ विवाद जल्द ही फैंस के बीच पहुंच गया और फिर शुरू हो गई मार-पीट. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों ओर के फैंस ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और तभी पुलिस ने भी आंसू गैस की गोलियां बरसा दी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.

मृतकों में ज्यादातर छोटे बच्चे

कई फैंस जान बचाने के लिए मैदान की दीवार को फांदने की कोशिश करते दिखे, जबकि कुछ एक-दूसरे से झगड़ रहे थे. इसी भगदड़ में कई फैंस कुचले गए और उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतकों में ज्यादातर छोटे बच्चे या अवयस्क फैन हैं, जो भीड़ के बीच दब गए थे. सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो वायरल हैं, जिनमें मैदान में कई लाशें और घायल फैंस गिरे पड़े हैं, जबकि अस्पताल में भी कई लाशें बिखरी पड़ी हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here