पाकिस्तान: बलूचिस्तान के नोश्की में बम धमाका, पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर फिदायीन हमला हुआ है. नोशकी में हाईवे पर पाक सेना के काफिले को निशाना बनाया गया. हमले की जिम्मेदारी बलूच सेना ने ली है. बीएलए का दावा है कि हमले में 90 पाक सैनिक मारे गए. मगर पाकिस्तार सरकार का कहना है कि इस हमले में 5 जवानों की मौत हुई है जबकि 13 घायल हैं.

बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बयान जारी किया है. बीएलए ने कहा कि हमारी मजीद ब्रिगेड (फिदायी यूनिट) ने कुछ घंटे पहले नोशकी में आरसीडी हाईवे पर रखशान मिल के पास पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया. काफिले में 8 बसें थीं, जिनमें से एक विस्फोट में पूरी तरह नष्ट हो गई. हमले के तुरंत बाद BLA के फतेह दस्ते ने आगे बढ़कर एक और बस को पूरी तरह से घेर लिया, उसमें सवार सभी सैनिकों को मार गिराया, जिससे दुश्मन के हताहतों की कुल संख्या 90 हो गई. बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की है. आगे की जानकारी जल्द ही मीडिया को जारी की जाएगी.

बलूच सेना के टारगेट पर पाकिस्तान

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाइजैक कांड के बाद बलूच सेना ने पाकिस्तान को पूरी तरह से टारगेट पर ले लिया है. पिछले 48 में यह तीसरी बार पाक सेना पर हमला हुआ है. इससे पहले केच जिले में पाक सेना के काफिले पर बम से हमला किया गया था. वहीं, शुक्रवार को बलूच सेना ने दावा किया था कि उसने पाकिस्तान के बंधक बनाए गए सभी 214 जवानों को मार डाला.

BLA ने 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. इस ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार थे. बलोन की पहाड़ी में जब ट्रेन एक टनल से गुजर रही थी, उसी वक्त घात लगाए बैठे बलूच लड़ाकों उसपर हमला कर दिया. इसमें 21 यात्री समेत कई लोगों की मौत हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here