सांबा में आइबी से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

जम्मू संभाग के सांबा जिले में शनिवार देर रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ द्वारा पकड़ा गया है। बीएसएफ जवानों ने सीमा पर संदिग्ध हरकत देखी। इस दौरान घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्षविराम पर समझौते के बाद से शांति है लेकिन सीमा पार से घुसपैठ की साजिशें रची जा रही हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग खोदकर घुसपैठ की आशंका वाले इलाकों में अब रडार और अत्याधुनिक थर्मल इमेजर लगाने की तैयारी है। 

रक्षा सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी को काटकर घुसपैठ बेहद मुश्किल है। इसी वजह से पाकिस्तान सुरंगों से घुसपैठ की कोशिशें करता रहा है। सुरंग से घुसपैठ की आशंका वाले स्थानों को चिह्नित कर रडार और थर्मल इमेजर लगाने की योजना है। इसकी शुरुआत अखनूर और आरएस पुरा से की जाएगी, जिसके बाद सांबा सेक्टर व सटे इलाके में भी अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here