पंचायत चुनावः पंचकूला में जिला परिषद की सभी सीटों पर हारे भाजपा उम्मीदवार

हरियाणा के हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करने वाले बीजेपी की जिला परिषद चुनाव में हालत खस्ता है। कई जिलों में बीजेपी के दिग्गज नेता जिला परिषद के चुनाव हार गए हैं। पंचकूला में जिला परिषद चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पंचकूला में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है। पार्टी यहां जिला परिषद की सभी 10 सीटें हार गई है। वहीं हरियाणा के अंबाला जिले में वार्ड नंबर 4 से BJP सांसद की पत्नी भी चुनाव नहीं जीत पाई। बीजेपी सांसद नायब सैनी की पत्नी यहां चुनाव हार गई हैं। नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी को राजेश देवी ने 236 वोट से हराया। सांसद की पत्नी सुमन सैनी चौथे नंबर पर रही। गुरुग्राम में भी बीजेपी को निराशा ही हाथ लगी है। बीजेपी यहां 10 में से सीर्फ 4 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है। अन्य 6 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते हैं।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में भी बीजेपी और जजपा को झटका लगा है। यहां जजपा के युवा जिला अध्यक्ष अजय संधू की माता और बीजेपी नेता सत्य रावल भादू भी जिला पार्षद का चुनाव हार गए हैं। वहीं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेश कसवां और उनकी धर्मपत्नी सुनीता कसवां दोनों अपने-अपने वार्ड से चुनाव हार गए।

हरियाणा के फरीदाबाद, चरखी दादरी, भिवानी, अंबाला, यमुनानगर सहित कई जिलों में जिला परिषद चुनाव के नतीजे आ गए हैं। गुरुग्राम के वार्ड नंबर 7 से बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई। बीजेपी प्रत्याशी अंजू रानी ने 2500 वोट से जीत हासिल की। दूसरे नम्बर पर निर्दलीय प्रत्याशी रहे। वहीं जिला परिषद के वार्ड नंबर-3 से अब्बास खान जजपा समर्थक विजयी घोषित किए गए हैं। उन्होंने 4769 वोट प्राप्त की है। जबकि दूसरे नंबर पर सौरभ रहे। उन्होंने 3149 मत प्राप्त किए हैं। अंबाला के वार्ड नंबर 9 से आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। आप प्रत्याशी मक्खन सिंह लबाणा ने 5,059 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मनदीप राणा को हराया। सिरसा में जिला परिषद के वार्ड-6 से इनेलो के करण चौटाला चुनाव जीत गए हैं। करण चौटाल ने 600 से अधिक वोट से जीत हासिल की। करण चौटाला अभय चौटाला के बेटे हैं।

वार्ड-1हरेंद्र भडाना
वार्ड-2समीन चुनाव
वार्ड-3अब्बास खान
वार्ड-4विजय लोहिया
वार्ड-5असलीम
वार्ड-6डोली शर्मा
वार्ड-7धर्म चौधरी
वार्ड-8रेखा
वार्ड-9अनिल पराशर
वार्ड-10रेखा

गुरुग्राम में बीजेपी जीत पाई सिर्फ 4 सीट
हरियाणा के गुरुग्राम में जिला परिषद चुनावों में मतगणना के बाद 65 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो गया है। गुरुग्राम जिला परिषद की सभी 10 सीटों के नतीजे आ गए हैं। 10 में से 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। वहीं 6 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते हैं।

गुरुग्राम जिला परिषद चुनाव के परिणाम
वार्ड-1ओमप्रकाश सिलानी (बीजेपी)
वार्ड-2पुष्पा देवी (बीजेपी)
वार्ड-3श्रीभगवान (निर्दलीय)
वार्ड-4मनोज यादव (निर्दलीय)
वार्ड-5ऋतु यादव (बीजेपी)
वार्ड-6नवीन जून (निर्दलीय)
वार्ड-7अंजू देवी (बीजेपी)
वार्ड-8यशपाल चौहान (निर्दलीय)
वार्ड-9दीपाली (निर्दलीय)
वार्ड-10संजू ठाकरान (निर्दलीय)

करनाल में नतीजे के बाद चले लात-घूंसे
करनाल के घरौंडा में वार्ड नंबर 3 के दो ब्लॉक समिति के उम्मीदवार थे। जिसमें एक उम्मीदवार की हार हो गई। जब दोनों उम्मीदवार काउंटिंग केन्द्र से बाहर आए तो हार-जीत को लेकर बहस हो गई और दोनों में पक्षों में इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले।

सोनीपत के वार्ड नंबर 9 से जजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार ने जिला परिषद सीट पर जीत हासिल की। उन्हें कुल 3,728 वोट मिले। भिवानी के लोहारू वार्ड 19 जिला परिषद से जजपा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गोठड़ा की पत्नी चुनाव हार गई। वह चौथे स्थान पर रहीं। यहां से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार सुनीता 249 वोट से विजय हुई। पलवल जिला परिषद के वार्ड नंबर-3 से हेमलता तेवतिया 574 वोटों से जीती। हेमलता तेवतिया बीजेपी नेता धर्मेंद्र तेवतिया की पत्नी हैं।

चरखी दादरी जिला परिषद चुनाव नतीजे
वार्ड-1 से मोहित साहू जीते
वार्ड-2 से लक्ष्मी बाई जीती
वार्ड-3 से रविंद्र कुमार जीते
वार्ड-4 से श्याम लाल जीते
वार्ड-5 से रमेश कुमारी जीती
वार्ड-6 से सुनील कुमार जीते
वार्ड-7 से शर्मिला देवी जीती
वार्ड-8 से मनदीप डालवास जीते
वार्ड-9 से नीलम कुमारी जीती
वार्ड-10 से निशा कुमारी जीती
वार्ड-11 से अनुवीर सिंह यादव जीते

पंचकूला के चार खंड कालका, मोरनी, रायपुररानी, बरवाला के नतीजे
कालका वार्ड नम्बर 1 से मनदीप सिंह आजाद जीत
कालका वार्ड नम्बर 2 से राजिंदर सिंह आजाद उमीदवार जीत
कालका के वार्ड नम्बर 3 से मोनिका जेजेपी समर्थित उम्मीदवार जीत
मोरनी से सुनील शर्मा वार्ड नम्बर 4 , आजाद उम्मीदवार जीत
वार्ड नम्बर 5 मोरनी से रोमा देवी आजाद jjp समर्थित जीती
बरवाला से वार्ड नम्बर 6 से कांग्रेस समर्थित उमीदवार बलविंदर जीत
बरवाला के वार्ड नम्बर 7 पूजा आजाद उम्मीदवार जीत
रायपुररानी के वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार रेनू ने जीत

यमुनानगर के नतीजे
वार्ड नंबर 1 से रमेश ठस्का की जीत
वार्ड नंबर 2 से निशा की जीती
वार्ड नंबर 3 से अहमद अली जीते
वार्ड नंबर 4 से गुरजीत कौर की जीत
वार्ड नंबर 5 से निशा संधू की जीत
वार्ड नंबर 6 से नरवैल सिंह की जीत
वार्ड नंबर 7 से भानु बत्रा की जीत
वार्ड नंबर 8 से समीम खान की जीत
वार्ड नंबर 9 से सुरेश कुमारी की जीत
वार्ड नंबर 10 से जयचंद कश्यप की जीत
वार्ड नंबर 11 से सुशीला की जीत
वार्ड नंबर 12 से संगीता की जीत
वार्ड नंबर 13 से कर्मवीर की जीत
वार्ड नंबर 14 से सलोनी की जीत
वार्ड नंबर 15 से धर्मपाल तिगरा की जीत
वार्ड नंबर 16 से सुमन देवी की जीत
वार्ड नंबर 17 से सर्वजीत रघुवंशी की जीत

भिवानी में जीते पार्षद
वार्ड-1 से कृष्ण
वार्ड-2 से राहुल मुंढाल
वार्ड-3 से पूनम
वार्ड-4 रूपेन्द्र
वार्ड-5 से प्रति
वार्ड-6 से अभिषेक
वार्ड-7 से उषा किरण
वार्ड-8 से शीला
वार्ड-9 से अमीत नंबरदार
वार्ड-10 से सुमेश
वार्ड-11 से राजबाला
वार्ड-12 से अनीता देवी
वार्ड-13 से राजसिंह
वार्ड-14 से रामनिवास
वार्ड- 15 से श्वेता
वार्ड-16 से नरेन्द्र
वार्ड-17 से सुनील
वार्ड-18 से रवीन्द्र सिंह
वार्ड-19 से सुनीता कुमारी
वार्ड-20 से महेन्द्र
वार्ड-21 से मंजू रानी
वार्ड-22 से मुकेश कुमार

महेंद्रगढ़ जिला परिषद में जितने वालो की सूची
वार्ड नंबर 1 से चेताई नाथ
वार्ड नंबर 2 से विमल यादव
वार्ड नंबर 3 से संतोष पीटीआई
वार्ड नंबर 4 से पूनम देवी
वार्ड नंबर 5 से देवेंद्र यादव
वार्ड नंबर 6 से पूजा बागोट
वार्ड नंबर 7 से अजीत
वार्ड नंबर 8 से जीवनराम
वार्ड नंबर 9 से मुनीपाल
वार्ड नंबर 10 से राकेश
वार्ड नंबर 11 से उर्मिला
वार्ड नंबर 12 से सचिन
वार्ड नंबर 13 से रेखा
वार्ड नंबर 14 से
वार्ड नंबर 15 से अजय कुमार
वार्ड नंबर 16 से भीम सिंह
वार्ड नंबर 17 से प्रियंका शर्मा
वार्ड नंबर 18 से श्याम सुंदर
वार्ड नंबर 19 से मीना देवी

पानीपत जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य
वार्ड 1 से आकाश पोरिया
वार्ड 2 से रणदीप बेनीवाल कवि
वार्ड 3 से अनु दहिया मलिक
वार्ड 4 से संदीप जागलान
वार्ड 5 से रेखा जागलान
वार्ड 6 से जगबीर चमराडा
वार्ड 7 से सुदेश आर्या
वार्ड 8 से सुंदर
वार्ड 9 से ज्योति शर्मा
वार्ड 10 से राजेश उर्फ राजू
वार्ड 11 से ममता
वार्ड 12 से नारायण दत्त शर्मा
वार्ड 13 से काजल देशवाल
वार्ड 14 से सुरेश आर्य
वार्ड 15 से प्रियंका तोमर
वार्ड 16 से पूजा रानी
वार्ड 17 से जितेंद्र कुमार

अंबाला जिला परिषद चुनाव नतीजे
वार्ड नंबर -1 राजेश कुमार लाडी निर्दलीय
वार्ड नंबर – 2 मनजीत कौर निर्दलीय
वार्ड नंबर – 3 पंकज सैनी निर्दलीय
वार्ड नंबर -4 राजेश देवी
वार्ड नंबर -5 रजत सिंह जंटी निर्दलीय
वार्ड नंबर -6 हरविंदर कौर गरनाला आप
वार्ड नंबर -7 मुकेल समलहेड़ी निर्दलीय
वार्ड नंबर -8 अंकिता निर्दलीय
वार्ड नंबर -9 मक्खन सिंह आप
वार्ड नंबर -10 साक्षी गोड भाजपा
वार्ड नंबर -11 करनैल सिंह नगला बसपा
वार्ड नंबर -12 गुरजीत प्रेमी आप
वार्ड नंबर -13 पिंकी भाजपा
वार्ड नंबर -14 सुखविंदर सिंह निर्दलीय
वार्ड नंबर -15 दीपिका शर्मा

मतगणना से पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया था कि प्रत्येक काउंटिंग सेंटर पर अधिकतम 14 तथा कम से कम 10 मतगणना टेबल लगाए गए है। इन पर काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है। पुलिस व जनरल आब्जर्वर पूरी मतगणना प्रक्रिया पर बारीकी से निगरानी रखने को कहा गया है। मतगणना में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को पहले से पर्याप्त ट्रेनिंग दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here