पानीपत: रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी

विजिलेंस की टीम ने बुधवार को लघु सचिवालय से एक पटवारी संदीप को 45 हजार की रिश्वत समेत रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी पर किसान से जमीन अधिग्रहण के मुआवजे की फाइल तैयार करने की एवज में पैसे मांगने का आरोप है। जिसकी शिकायत किसान ने एक दिन पहले स्टेट विजिलेंस को दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस की टीम ने जिला प्रशासन से बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र हुड्डा को लिया और पटवारी को रंगे हाथों दबोचा।

विजिलेंस ने ये कार्रवाई लघु सचिवालय में ही की। पटवारी संदीप सचिवालय के दूसरी मंजिल पर स्थित डीआरओ कार्यालय की एलए ब्रांच मे कार्यरत था। पटवारी की ज्वाइनिंग 2016 को पटवारी के पद पर यहीं हुई थी। तब से लेकर आरोपी पटवारी यहीं पर तैनात था। जिसे अब सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी की जा रही है।

विजिलेंस इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि उनके पास मंगलवार को जिले के एक किसान की शिकायत आई थी। शिकायकर्ता ने बताया कि 2012 में उनकी जमीन एनएचआई ने अधिग्रहण कर ली थी। ये जमीन चार भाइयों की थी। उक्त मामले में सरकार से 4.48 लाख रुपये का मुआवजा मिलना था। जिसकी फाइल डीआरओ कार्यालय की एलए ब्रांच में पटवारी संदीप को तैयार करनी थी।  

किसान कई बार पटवारी से मुलाकात कर चुका था लेकिन पटवारी उनका काम नहीं कर रहा था। जिसकी एवज में करीब दस प्रतिशत की मोटी रिश्वत की डिमांड की गई। जिसकी शिकायत किसान ने विजिलेंस को दी। इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते शिकायतकर्ता का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा। ये शिकायकर्ता की ही दरखास्त थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here