पंजाब : भगोड़े अमृतपाल की तलाश में पठानकोट पुलिस हाई अलर्ट पर

अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस के अभियान के बाद पठानकोट पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। बुधवार रात पठानकोट पुलिस ने शहर के सभी एंट्री प्वाइंट पर नाके लगाए और चप्पे चप्पे पर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। इस दौरान बाहरी राज्यों खासकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से तलाशी ली गई। इसके अलावा, संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई। 

उधर, पठानकोट के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बीएसएफ, सेना और आईबी समेत सभी सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों से बैठक की। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान नशा तस्करी, सीमा सुरक्षा समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस को और भी मजबूत बनाने पर विचार किया गया। 

एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख का कहना है कि इस बैठक में सभी एजेंसियों के अधिकारियों से सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तार से बैठक की गई। उन्होंने कहा कि पठानकोट में पंजाब पुलिस, बीएसएफ, सेना और एयरफोर्स समेत तमाम सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां आपस में तालमेल से काम कर रही हैं ताकि पठानकोट के लोगों को नशा और अपराधमुक्त माहौल दिया जा सके।

पंजाब के अन्य जिलों के मुकाबले अति संवेदनशील है पठानकोट
बता दें कि पंजाब के अन्य जिलों के मुकाबले पठानकोट अत्यधिक संवेदनशील है। पठानकोट की सीमा दो राज्यों हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से सटी है। इसके अलावा पठानकोट जिले का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान की सीमा से सटा है। इसके अलावा, आयुध भंडार, एयरफोर्स स्टेशन, बीएसएफ और आर्मी की छावनी यहां हैं। पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर जनवरी 2016 में आतंकी हमला भी हो चुका है। इसके अलावा, डेढ़ साल पहले 21 सब एरिया के पास बम विस्फोट भी हो चुका है।

हाई अलर्ट पर पठानकोट पुलिस
एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि पठानकोट हाई अलर्ट पर है। ऐसे में रात को अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। रात को स्पेशल नाके लगाए गए थे। इसके अलावा, इंटरस्टेट नाकों पर अत्याधुनिक यंत्रों से वाहनों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पठानकोट में पुलिस बढि़या काम कर रही है। लोगों की सुरक्षा में पुलिस दिन रात जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here