पटियाला बना कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट, दो मरीजों की मौत, 10 पॉजिटिव मिले

पटियाला में कोरोना के पॉजिटिव केसों में बड़ी गिरावट आई है लेकिन गांवों में अभी भी कोरोना की दहशत है। जिले के ब्लाक भादसों के गांव कनसुआ में पिछले एक हफ्ते में कोरोना से दो की मौत हो गई है। वहीं, 10 नए पॉजिटिव केस आए है।

स्वास्थ्य विभाग के बीबीई महावीर सिंह ने बताया कि गांव कनसुआ में एक परिवार में कोरोना पॉजिटिव सदस्य की कुछ दिन पहले मौत हुई तो बाकी सदस्यों ने अपने कोविड टेस्ट कराए। जिसमें छह सदस्य कोविड पॉजिटिव मिले। इसके बाद गांव में 60 लोगों के संपल जुटाए गए। इनमें से चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।

गांव में एक और व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। जिसके बाद सोमवार को गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग अब अन्य ग्रामीणों की जांच में जुटा है।

पटियाला में तीन नए ब्लैक फंगस के मामले
सरकारी राजिंदरा अस्पताल में सोमवार को दो और निजी अस्पताल में एक ब्लैक फंगस का केस सामने आया है। जिसके बाद जिले में कुल ब्लैक फंगस केसों की संख्या 55 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. सतिंदर सिंह ने बताया कि इन 55 केसों में से नौ ब्लैक फंगस के मरीजों की मौत हो चुकी है।

राज्य स्तरीय कमेटी इनका ऑडिट करेगी। ऑडिट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लगेगा। साथ ही बताया कि ब्लैक फंगस के 55 मरीजों में से 52 शुगर के मरीज थे। जबकि 49 मरीज कोविड पॉजिटिव होने के बाद ब्लैक फंगस का शिकार हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here